हेल्दी हैबिट्स : मजबूत इरादे से छोड़ सकते हैं धूम्रपान

Update:2018-08-25 12:58 IST
हेल्दी हैबिट्स : मजबूत इरादे से छोड़ सकते हैं धूम्रपान

नई दिल्ली : कोई भी आदत होती है तो बनते बनते बनती है और आदतें मुश्किल से जाती भी हैं। लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं है कि अगर कोई बुरी आदत है तो छोड़ी भी नहीं जा सकती। धूम्रपान यानी सिगरेट या बीड़ी की लत को छोडऩे के लिए केवल एक सख्त इरादे की जरूरत होती है। धूम्रपान छोडऩे की राह में आपको सिर्फ कुछ कदम उठाने हैं और मंजिल आपके सामने होगी। इन सबसे ज्यादा आपको अपनी विल पावर मजबूत रखनी होगी तब भी आप इसे टक्कर दे पाएंगे। कई देसी-विदेशी शोधों में भी यह बात निकलकर सामने आई है कि मन पर थोड़ा नियत्रंण आपको पुरानी से पुरानी आदत को भी छुड़ा सकता है। जानते हैं कुछ टिप्स :

यह भी पढ़ें : Health : लाइफस्टाइल बिगड़ी तो बिगड़ सकता है आपका लीवर

  • जब भी धूम्रपान की तलब हो तो बारीक सौंफ के साथ मिश्री के दाने मिलाकर धीरे-धीरे चूसें, नरम हो जाने पर चबाकर खा जाएं।
  • अजवाइन साफ कर नींबू के रस व काले नमक में दो दिन तक भीगने दें। इसे छांव में सुखाकर रख लें। इसे चूसते रहें।
  • छोटी हरड़ को नींबू के रस व सेंधा नमक के घोल में दो दिन तक फूलने दें। इसे निकाल छांव में सुखाकर शीशी में भर लें और इसे चूसते रहें। नरम हो जाने पर चबाकर खा लें।
  • धूम्रपान की आदत को धीरे-धीरे छोड़ें। एकदम बंद न करें, क्योंकि रक्त में निकोटिन के स्तर को क्रमश: ही कम किया जाना चाहिए। निकोटिन च्यूइंगम भी बेहतर विकल्प हो सकती है।

Tags:    

Similar News