Teeth cleaning twig : जानें किस पेड़ के दातून सेहत के लिए हैं सबसे ज्यादा है फायदेमंद
Teeth cleaning twig: आज के दौर में लोगों के पास समय नहीं होने के कारण अधिकतर लोग अपनी दिनचर्या के कामों के लिए टेक्नोलॉजी या मार्केट में मिल रहें प्रोडक्ट्स पर निर्भर हो गए हैं।;
Teeth cleaning twig: आज के दौर में लोगों के पास समय नहीं होने के कारण अधिकतर लोग अपनी दिनचर्या के कामों के लिए टेक्नोलॉजी या मार्केट में मिल रहें प्रोडक्ट्स पर निर्भर हो गए हैं। आज से कई साल पहले दांतों को साफ करने के लिए दातून का इस्तेमाल किया जाता था, जो आज के समय में दातून की जगह टूथब्रश का इस्तेमाल किया जाता है।
हालांकि कुछ ऐसे लोग भी हैं जो आज भी दांतों को साफ करने के लिए दातून का इस्तेमाल करते हैं। दातून से दांत साफ करने से कई तरह का फायदा होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि किस पेड़ के दातून का इस्तेमाल दांतों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है। आइए जानते हैं कि किस पेड़ के दातून का इस्तेमाल करना दांतों के लिए बहुत फायदेमंद होता है
नीम का दातून
नीम के दातून का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। दांतों को साफ करने के लिए नीम के दातून का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे ना सिर्फ दांत साफ होंगे बल्कि मजबूत भी होंगे। दरअसल नीम की छाल में निम्बीन या मार्गोसीन नाम का यौगिक होता है, जो इस दातून को सभी दातून से बेहतर बनाता है। नीम के दातून के इस्तेमाल से मसूड़ों की सूजन, पायरिया, मसूड़ों से खून निकलना, दांतों में कीड़ा लगना, पीप आना, जलन, दांतों का टेढ़ा होना जैसे समस्याओं में आराम पहुंचता है। इसलिए अगर आपको दांतों से जुड़ी समस्या से राहत पाना है तो नीम के दातून से दांतों को साफ करें।
बबूल का दातून
यूं तो नीम के दातून से दांतों को साफ करना सबसे बेहतर माना जाता है लेकिन नीम के अलावा भी आप और भी कई पेड़ों के दातून से दांतों को साफ कर सकते हैं। दांतों को साफ करने के लिए आप बबूल का दातून का इस्तेमाल कर सकते हैं। आयुर्वेद के अनुसार दांतों को साफ करने के लिए बबूल का दातून काफी फायदेमंद माना जाता है। दरअसल बबूल के दातून के इस्तेमाल से दांतों की समस्या जैसे असमय गिरने, हिलने, मसूड़ों से खून आने, मुंह के छालों को खत्म करने में मदद करता है।
अमरूद का दातून
नीम और बबूल के दातून के अलावा आप अमरूद के पेड़ का दातून भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे भी दांतों को मजबूत बनाया जा सकता है। आप चाहें तो अमरूद के दातून के तौर पर अमरूद के पेड़ की लकड़ी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा उसके पत्तों को पीस कर पेस्ट की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे दातून करने से दांतों की अच्छी एक्सरसाइज हो जाती है, जिससे वह मजबूत बनते हैं। इसके लकड़ियों का रस शरीर को कई तरह की बीमारियों से बचाता है और मसूड़ों को स्वस्थ रखने में मदद करता है।
आम का दातून
आम के पेड़ का दातून भी काफी फायदेमंद होता है। व्रत में अक्सर महिलाएं आम के पेड़ के दातून से दांतों की सफाई करती हैं। दरअसल आम को शुद्ध माना जाता है, लेकिन इसके अलावा यह औषधीय गुणों से भी भरपूर है। मसुड़ों से खून निकलने की समस्या है तो आम के पेड़ की लकड़ियों से दातून करना फायदेमंद होता है। आम के पेड़ के दातून में एंटी इंफ्लामेटरी होते है, जो वजन बढ़ने की समस्या को रोकने और हेल्दी स्किन के लिए बेहतर माना जाता है।