बड़ी खबर: देश में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक! WHO ने जारी की चेतावनी
देश में कोरोना की तीसरी लहर ने अपनी दस्तक दे दी है! देश भर में पिछले 24 घंटे में नए केस 41 हजार से ज्यादा मिले हैं।;
देश में कोरोना वायरस के तीसरे लहर (Coronavirus Third Wave) ने दस्तक दे दी है। देश की बात करें तो यहां भी अचानक से कोरोना के मामले बढ़े हैं। इसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी चेतावनी जारी की है। WHO के मुताबिक 'दुर्भाग्य से हम कोरोना वायरस की तीसरी लहर के शुरुआती चरण में पहुंच गए हैं।' WHO के हालिया आंकड़ों के मुताबिक, डेल्टा वेरिएंट अब दुनिया के 111 से ज्यादा देशों में पहुंच गया है।
पूरे विश्व में पिछले चार 4 सप्ताह में कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में 10 सप्ताह तक मौतों की संख्या में गिरावट आने के बाद एक बार फिर से ये आंकड़े बढ़ने लगे हैं। इस बीच कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 18.82 करोड़ हो चुके हैं, जबकि इस महामारी से 40.5 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
वर्ल्डोमीटर के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, विश्व में अब तक कोरोना के कुल केसेज 189,352,414 है। मरने वालों की संख्या 4,077,417 पहुंच गई है। वहीं एक दिन में कुल 3,314 लोगों की मौत हुई है। जबकि 129,011 नये मामले सामने आए हैं। कुल सक्रिय मामले 12,368,099 है। ये आंकड़ा विश्व स्तर पर है।
रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या में अमेरिका सबसे आगे है। वहीं भारत दूसरे नंबर पर है। भारत में कोरोना के कुल मामले 30,987,880 है। वहीं, 412,019 लोगों की जान भी जा चुकी है।
देश में कोरोना केसों का आंकड़ा बीते कुछ दिनों से घट रहा था, लेकिन एक बार फिर से नए मामले 40,000 के पार पहुंच गए हैं। गुरुवार को आए आंकड़ों में बीते एक दिन में 41,806 नए केस मिलने की बात सामने आई है। इससे यह डर बढ़ गया है कि क्या देश में तीसरी लहर ने अपनी दस्तक दे दी है।
एक्टिव केसों की संख्या 4,32,041
पिछले एक दिन में नए केस 41 हजार से ज्यादा मिले हैं तो रिकवर होने वाले लोगों की संख्या उससे कम है। 24 घंटे में 39,130 लोग रिकवर हुए हैं। फिलहाल देश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 4,32,041 है। देश में कोरोना के चलते अब 4,11,989 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते एक दिन में ही इसके चलते 581 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।