IPF Kya Hai: क्या है इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस, जिससे हुई तबला वादक जाकिर हुसैन की मौत

IPF Kya Hai: इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस (आईपीएफ) फेफड़ों में होने वाली एक क्रोनिक और प्रगतिशील बीमारी है। इससे समय के साथ व्यक्ति के लिए सांस लेना मुश्किल हो जाता है।

Written By :  Network
Update:2024-12-16 13:29 IST

IPF Kya Hai (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Idiopathic Pulmonary Fibrosis: तबला वादक जाकिर हुसैन (Ustad Zakir Hussain) का निधन सोमवार को 73 साल की उम्र में हो गया। जानकारी के मुताबिक, हुसैन बीते कुछ समय से अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती थे। उनकी मृत्यु इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस (Idiopathic Pulmonary Fibrosis) के चलते हुई है। आइए जानते हैं आखिर क्या है ये बीमारी जिसके चलते जाकिर हुसैन ने गवां दी अपनी जान।

क्या है इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस (Idiopathic Pulmonary Fibrosis Kya Hai)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस (आईपीएफ) फेफड़ों में होने वाली एक क्रोनिक और प्रगतिशील बीमारी है। यह स्थिति तब विकसित होती है जब अज्ञात कारणों से फेफड़े के टिशू मोटे और सख्त हो जाते हैं। IPF के कारण फेफड़ों में स्कार टिशू (फाइब्रोसिस) का निर्माण होने लगता है, जिस वजह से फेफड़े रक्तप्रवाह में ऑक्सीजन को प्रभावी ढंग पहुंचाने में कठिनाई महसूस करने लगते हैं। इससे समय के साथ व्यक्ति के लिए सांस लेना मुश्किल हो जाता है। साथ ही इससे शरीर में कई अन्य तरह की जटिलताएं भी होने लगती हैं।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, फेफड़ों की ये बीमारी किसी को भी हो सकती है। जेनेटिक और डेली रूटीन से संबंधित कारक इस बीमारी की वजह हो सकते हैं। धूम्रपान करने वालों या फिर आईपीएफ की फैमिली हिस्ट्री वाले व्यक्ति को यह रोग होने का अधिक खतरा रहता है। महिलाओं की तुलना में पुरुषों में यह बीमारी अधिक आम है। यह जोखिम उम्र बढ़ने के साथ और भी बढ़ जाता है। अधिकतर लोगों में इस बीमारी का निदान अक्सर 60 या 70 की उम्र में होता है।

इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस के लक्षण (Idiopathic Pulmonary Fibrosis Symptoms In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

डॉक्टर कहते हैं, फेफड़ों की इस बीमारी को पहचानने के लिए लक्षणों की पहचान करना बेहद जरूरी है। ये रहे कुछ आम लक्षण-

1- सांस फूलना

2- लंबे समय तक सूखी, कर्कश खांसी होना

3- थकान या कमजोरी महसूस करना

4- वजन कम करना

5- भूख का कम होना

6- जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द होना

इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस का इलाज (Idiopathic Pulmonary Fibrosis Treatment In Hindi)

बात करें इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस के इलाज की तो फिलहाल इस बीमारी का कोई ट्रीटमेंट नहीं है। हालांकि, ऐसी कई तरह की दवाइयां, प्रक्रियाएं और उपचार हैं, जो लक्षणों से राहत देने और इसकी प्रगति को धीमा करने में मदद कर सकते हैं।

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर करें।

Tags:    

Similar News