Manipur Encounter : मणिपुर में सीआरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, एनकाउंटर में मार गिराए 11 उग्रवादी
Manipur Encounter : मणिपुर के जिरीबाम जिले में सोमवार को सीआरपीएफ कर्मियों के साथ मुठभेड़ में कम से कम ग्यारह उग्रवादी मारे गए हैं।;
Manipur Encounter : पूर्वोत्तर भारत के मणिपुर में सुरक्षाबलों ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है। यहां जिरीबाम जिले में सीआरपीएफ और उग्रवादियों के बीच तब मुठभेड़ शुरू हुई, जब उग्रवादियों ने कैम्प पर हमला कर दिया। सीआरपीएफ ने मुठभेड़ के दौरान 11 उग्रवादियों को मार गिराया है, जबकि एक जवान भी घायल हो गया है। उसे एयरलिफ्ट करके अस्पताल ले जाया गया है। बता दें कि बीते साल मई से इंफाल के मैतेई और आसपास के इलाकों में रहने वाले कुकी लोगों के बीच जातीय हिंसा में 200 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मणिपुर के जिरीबाम जिले के बोरोबेकरा क्षेत्र में सशस्त्र उग्रवादियों ने कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद वह बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन की ओर बढ़े और फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद उग्रवादियों ने सीआरपीएफ कैम्प पर फायरिंग की। इसके जवाब में सीआरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 उग्रवादियों को मार गिराया है। इस दौरान सीआरपीएफ का एक जवान भी घायल हो गया है।
किसानों पर भी किया हमला
मणिपुर के इंफाल में खेतों में काम कर रहे किसानों पर भी उग्रवादियों ने गोलीबारी की, जिससे वह घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यहां घाटी में किसानों पर उग्रवादियों का लगातार तीसरे दिन हमला हुआ है। इसके जवाब में सुरक्षा बल भी मौके पहुंचे और दोनों तरफ से गोलीबारी हुई।
तीन दिनों से चलाया जा रहा सर्च अभियान
असम राइफल्स ने बताया कि बीते तीन दिनों से मणिपुर के पहाड़ी और घाटी क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने हथियार, गोला-बारूद और आईईडी जब्त किए हैं। असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस के संयुक्त अभियान में चुराचांदपुर के खोनोम्फई गांव के जंगल में एक .303 राइफल, दो 9 एमएम पिस्तौल, छह 12 सिंगल बैरल राइफल, एक .22 राइफल, गोला-बारूद और अन्य युद्ध संबंधी सामान बरामद किया गया है।