AIIMS के 3 कर्मचारियों से एक ही परिवार को 13 लोग कोरोना संक्रमित, जांच में जुटी पुलिस
कोरोना से देश का हर कोनो संक्रमित होने लगा है इस वायरस ने कोरोना वारियर्स को भी नहीं छोड़ा है। इसके संक्रमण से अब डॉक्टर्स और नर्सेस भी संक्रमित होने लगे है। खबर है कि एम्स के तीन कर्मचारियों के साथ उनके परिवार के 13 लोग संक्रमित होने लगे।
नई दिल्ली: कोरोना से देश का हर कोनो संक्रमित होने लगा है इस वायरस ने कोरोना वारियर्स को भी नहीं छोड़ा है। इसके संक्रमण से अब डॉक्टर्स और नर्सेस भी संक्रमित होने लगे है। खबर है कि एम्स के तीन कर्मचारियों के साथ उनके परिवार के 13 लोग संक्रमित होने लगे। इनमें सभी लोग 40 वर्ष से कम उम्र के महिला व बच्चे भी शामिल हैं। कुल मिलाकर एक ही परिवार के 16 सदस्य संक्रमित हैं।
यह पढ़ें....लॉकडाउन से इकॉनमी को 10 लाख करोड़ का नुकसान, 29 साल पीछे गया भारत
पांच अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव
परिवार के पांच अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। परिवार में से एक सदस्य एम्स आता-जाता था। वह भी कोरोना पॉजिटिव है। झज्जर, एम्स में सभी को भर्ती कराया गया है। कोटला मुबारकपुर की कुम्हार गली को हॉटस्पॉट बना दिया गया है। अब पुलिस और स्वास्थ्य विभाग उन लोगों की तलाश कर रही है कि जो इन कर्मचारियों और परिवार के संपर्क में आए थे।
यह पढ़ें...गलत काम में फंसा ये भाजपा नेता: पार्टी ने लिया एक्शन, किया बर्खास्त
पुलिस अधिकारियों के अनुसार,
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कोटला मुबारकपुर की कुम्हार गली में एक परिवार में करीब 21 लोग हैं। सभी एक ही बिल्डिंग में एक साथ रहते हैं। इनमें से तीन एम्स में कर्मचारी हैं, जबकि एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है।माना जा रहा है कि सैकड़ों लोग इस परिवार के संपर्क में आए होंगे।बता दें कि ये प्राइवेट कर्मचारी भी मेडिकल उपकरण देने के लिए एम्स जाता था। पहले एम्स के तीनों कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट हुआ तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद इनके परिवार की जांच की गई तो उसमें से 13 लोग संक्रमित पाए गए। इस परिवार और कर्मचारियों के संपर्क में आए लोगों का पता किया जा रहा है। कुम्हार गली को सील कर दी गई है। पुलिस ने यहां सुरक्षा बढ़ा दी है। परिवार के पांच अन्य सदस्यों को घर में ही क्वारंटीन कर दिया है।