कोरोना वैक्सीनेशन: केंद्र सरकार ने राज्यों को दिए निर्देश, जानिए किसे लगेगी वैक्सीन

16 जनवरी को देश में कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू होने वाली है। इसके पहले स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रायल ने राज्यों को कोविशील्ड और कोवैक्सीन वैक्सीन के लिए एक व्यापक फैक्ट शीट भेजी हैं।

Update: 2021-01-15 03:27 GMT
केंद्र ने राज्यों को भेजे कोरोना वैक्सीनेशन निर्देश

नई दिल्ली : देश में कोरोना वैक्सीन लगवाने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इसके लिए सारी तैयारियां कर ली गई है। 16 जनवरी को देश में कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू होने वाली है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रायल ने राज्यों को कोविशील्ड और कोवैक्सीन वैक्सीन के लिए एक व्यापक फैक्ट शीट भेजी हैं।

इस शीट में लिखा है वैक्सीन रोलआउट, फिजिकल स्पेसिफिकेशन, खुराक, कोल्ड चेन स्टोरेज की आवश्यकताओं, मतभेद और हल्की AEFIs (टीकाकरण के बाद प्रतिकूल घटना) के बारे में जानकारी शामिल है। इस Do,s और Don’ts वाले दस्तावेज़ को सभी प्रोग्राम मैनेजर, कोल्ड चेन हैंडलर और वैक्सीनेटर के बीच भी प्रसारित किया गया है। इसके अनुसार केवल 18 साल से ऊपर के लोग ही टीकाकरण दिया जाएगा।

केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए निर्देश

-कोविड-19 वैक्सीन केवल 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को ही लगेगा।

-वैक्सीन की जिम्मेदारी संभाल रहे लोग को 14 दिनों के अंतराल से अलग किया जाना चाहिए।

-दूसरी खुराक उसी वैक्सीन की होनी चाहिए जिसमें पहली डोज ली थी। वैक्सीन के इंटरचेंजिंग की अनुमति नहीं।

इन्हें मना है

-ऐसे व्यक्ति को वैक्सीन की पिछली खुराक की वजह से ऑनफ्लेक्टिक या एलर्जी रिएक्शन हुआ हो।

- वैक्सीन या इंजेक्टेबल थैरेपी, फार्मास्युटिकल उत्पाद, खाद्य-पदार्थ आदि से तुरंत या देरी से शुरू होने वाली एनाफिलेक्सिस या एलर्जी रिएक्शन।

प्रेग्नेंट- स्तनपान महिलाएं

-प्रेग्नेंट और स्तनपान करने वाली महिलाएं अब तक किसी कोविड-19 वैक्सीन के क्लिनिकल परीक्षण का हिस्सा नहीं रही हैं। इस लिए अभी इन्हें वैक्सीन नहीं लेना चाहिए ख़ास तौर पर स्तनपान करने वाली महिलाओं को।

क्या सावधानी बरतनी चाहिए

वैक्सीन को ब्लीडिंग जैसे, क्लॉटिंग फैक्टर डिफिसिएंसी, कोगुलोपैथी या प्लेटलेट डिसॉर्डर के इतिहास वाले व्यक्ति में सावधानी के साथ लगाना चाहिए।

ऐसे में रोक नहीं

-SARS-CoV-2 संक्रमण या आरटी-पीसीआर पॉजिटिव बीमारी वाले लोग

- कार्डिएक, न्यूरोलॉजिकल, पल्मोनरी, मेटाबॉलिक, गुर्दे, मालिगनेंसीज पुराणी बीमारी वाले।

 

ये भी पढ़ें : Bird Flu का कहर: इस राज्य में भी बीमारी ने दी दस्तक, जारी हुआ अलर्ट

Tags:    

Similar News