नई दिल्लीः बीते 17 महीनों में देशभर में 2 हजार 234 लोग खून चढ़ाने के दौरान एचआईवी की चपेट में आए। इनमें सबसे ज्यादा लोग यूपी के हैं। यूपी में अनसेफ तरीके से खून चढ़ाने की वजह से 361 लोग एचआईवी संक्रमित हो गए।
कैसे हुआ खुलासा?
-आरटीआई एक्टिविस्ट चेतन कोठारी को नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ने दी जानकारी।
-गुजरात का नंबर दूसरा है, यहां 292 लोगों को एचआईवी हो गया।
-महाराष्ट्र में 276 और दिल्ली में 264 लोग खून चढ़ाने से एचआईवी ग्रस्त हो गए।
-पश्चिम बंगाल में 135, कर्नाटक में 127, हरियाणा में 99 मामले हुए।
-बिहार में 91, तमिलनाडु में 89, पंजाब में 88 मामले पाए गए।
कोठारी ने लगाया आरोप
-आरटीआई एक्टिविस्ट चेतन कोठारी ने लगाया है आरोप।
-ऐसे हॉस्पिटल और ब्लड बैंकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
-सरकार से कोठारी ने सख्त कार्रवाई करने की मांग की।