नवरात्र की धूम! इस दुर्गा प्रतिमा पर 4 किलो सोना और 2 करोड़ का हार

इसके साथ ही मूर्ति के चारों तरफ रुपयों की माला बनाई गई है, और आगे सोने रखे हुए हैं। बताया जा रहा है कि घड़ों में भी सोने के सिक्के रखे हुए हैं। इस प्रतिमा को देखने के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिल रहा है।

Update: 2023-07-18 14:40 GMT

विशाखापत्तनम: आजकल देश में शारदीय नवरात्र की धूम है, एक तरफ जहां देश में हर जगह दुर्गा की पूजा-आराधना में डूबा हुआ है, वहीं जगह-जगह रामलीला की धूम है।

यह भी पढ़ें. झुमका गिरा रे…. सुलझेगी कड़ी या बन जायेगी पहेली?

हिंदुओं के प्रमुख त्योहार नवरात्र में देश के कोने-कोने में दुर्गा प्रतिमा सजाई गई है। बता दें कि ऐसी ही एक प्रतिमा आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में लगी है, जिसकी खासियत है कि यह 4 किलो सोने और 2 करोड़ रुपयों से सजी-धजी हुई है। 'करोड़ों' की इस प्रतिमा को देखने के लिए भक्तों की भीड़ दूर-दूर से आ रही है।

दरअसल, आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में श्री कन्याका परमेश्वरी मंदिर में दुर्गा अष्टमी के अवसर पर देवी की प्रतिमा और मंदिर के इंटीरियर डेकोरेशन किया गया।

यह भी पढ़ें. इस गांव के लंकेश करते हैं ‘दशानन’ की पूजा, यह है पूरा रहस्य

इंटीरियर डेकोरेशन में खास बात यह रही कि इस प्रतिमा को चार किलोग्राम सोने और 2 करोड़ रुपये की कीमत के करंसी नोट्स से सजाया गया।

इसके साथ ही मूर्ति के चारों तरफ रुपयों की माला बनाई गई है, और आगे सोने रखे हुए हैं। बताया जा रहा है कि घड़ों में भी सोने के सिक्के रखे हुए हैं। इस प्रतिमा को देखने के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिल रहा है।

 

शुभ होता है स्वर्ण रखना...

मान्यता यह है कि 140 साल पुराने इस मंदिर में पूजा के लिए देवी अम्मावारू के समक्ष करेंसी नोट और स्वर्ण रखना शुभ होता है, भाग्यशाली साबित होता है। पूजा समाप्त होने के बाद पब्लिक के चंदे से इकट्ठा पैसे को वापस कर दिया जाता है। यह पैसा मंदिर के ट्रस्ट को नहीं जाता है।

गौरतलब है कि आजकल देश में शारदीय नवरात्र की धूम है, एक तरफ जहां देश में हर जगह दुर्गा की पूजा-आराधना में डूबा हुआ है, वहीं जगह-जगह रामलीला की धूम है।

Tags:    

Similar News