500 CCTV कैमरे-10 हजार जवान! अभेद्य किले में तब्दील हुआ महाबलीपुरम

27-28 अप्रैल, 2018 को चीन के वुहान में दोनों नेताओं के बीच पहली अनौपचारिक शिखर बैठक हुई थी। बता दें, इस दूसरी अनौपचारिक शिखर बैठक के दौरान भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी।

Update: 2023-07-31 11:13 GMT

महाबलीपुरम: आज से चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज महाबलीपुरम में मुलाकत करने वाले हैं। ऐसे में पूरे महाबलीपुरम को पहले से ही एक किले में तब्दील कर दिया है। ऐसा जिनपिंग की सुरक्षा के मद्देनजर किया गया है।

यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी का तीन दिवसीय यूपी दौरा, कांग्रेसियों की लगाएंगी पाठशाला

बता दें, महाबलीपुरम में सात लेयर के सुरक्षा घेरे लगाए गए हैं, जिसमें तकरीबन 10 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे। यही नहीं, 500 सीसीटीवी कैमरे जिनपिंग की सुरक्षा के चलते चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए लगाए गए हैं। इसके अलावा नोडल अधिकारी के तौर पर 9 आईएएस अधिकारियों और विभिन्न विभागों के 34 वरिष्ठ अधिकारियों को भी तैनात किया गया है।

5 बजे होगी मुलाकत

मालूम हो, आज शाम 5 बजे मामल्लपुरम (महाबलीपुरम) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अनौपचारिक मुलाकात होगी। 11-12 अक्टूबर को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मिलनाडु के महाबलीपुरम में वह पीएम मोदी के साथ अपनी दूसरी अनौपचारिक शिखर बैठक करेंगे।

यह भी पढ़ें: 100 से ज्‍यादा आतंकी ढेर! तुर्की के हमले से मची तबाही, घर छोड़ भागे हजारों

इस मामले में विदेश मंत्रालय द्वारा एक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पीएम मोदी के आमंत्रण पर भारत में चेन्नई का दूसरी अनौपचारिक शिखर बैठक के लिए 11-12 अक्टूबर को दौरा करेंगे।

यह भी पढ़ें: UP Board: परीक्षा में होगा बड़ा बदलाव, अब इस उम्र तक ही छात्र दे पायेंगे इग्जाम

27-28 अप्रैल, 2018 को चीन के वुहान में दोनों नेताओं के बीच पहली अनौपचारिक शिखर बैठक हुई थी। बता दें, इस दूसरी अनौपचारिक शिखर बैठक के दौरान भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी।

Tags:    

Similar News