MP Viral Video: नशे में धुत शख्स ने आदिवासी युवक के चेहरे पर की पेशाब, CM शिवराज बोले- अपराधी पर लगाया जाए NSA
MP Viral Video: देश की 'हृदयस्थली' कहे जाने वाले मध्य प्रदेश से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आदिवासी युवक के साथ शर्मनाक हरकत करने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
MP Viral Video: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) से एक शर्मसार कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शराब के नशे में धुत एक शख्स सड़क किनारे बैठे एक अन्य व्यक्ति पर पेशाब करता नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये वीडियो मध्य प्रदेश के सीधी जिले (Sidhi District Viral Video) का है। चौतरफा आलोचना के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले पर संज्ञान लिया।
मेरे संज्ञान में सीधी जिले का एक वायरल वीडियो आया है...
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 4, 2023
मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए भी लगाया जाए।
कांग्रेस भड़की, देश भर में उबाल
मध्य प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इस वीडियो के सामने आने के बाद राज्य की सत्ताधारी बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोली। वहीं, इस वीडियो पर देश से लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है। अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने भी भड़ास निकालते हुए ट्वीट किया। सोशल मीडिया पर लोग घटना के 'अपराधी' को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।
कौन है आरोपी?
ये वायरल वीडियो सीधी जिले का है। आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाले का नाम प्रवेश शुक्ला (pravesh shukla) बताया जा रहा है। आरोपी प्रवेश शुक्ल बीजेपी विधायक केदार शुक्ला (BJP MLA Kedar Shukla) का प्रतिनिधि बताया जा रहा है। जिस आदिवासी शख्स पर उसने पेशाब किया उसका नाम पाले कोल (Pale Cole) है। पाले कोल सीधी जिले के करोंदी गांव का निवासी है। हालांकि, मामले के तूल पकड़ने के बाद बीजेपी विधायक केदार शुक्ला ने मीडिया को बताया कि प्रवेश उसका प्रतिनिधि नहीं है।
कांग्रेस पूछी- आदिवासी भाइयों का ये कैसा सम्मान?
'पेशाब कांड' का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी के मध्य प्रदेश प्रमुख रहे अरुण यादव (Arun Yadav, MP Congress) ने वीडियो ट्वीट किया। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर तंज भी कसा। उन्होंने लिखा, शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा सिर्फ जुबानी जमा खर्च करते हैं। बीजेपी राज में आदिवासी भाइयों का कैसा सम्मान किया जा रहा है? साथ ही पूछा कि 'क्या पुलिस ने इस शख्स को इसलिए गिरफ्तार नहीं किया, क्योंकि वो एक विधायक प्रतिनिधि है।मानवता बची नहीं
मध्य प्रदेश कांग्रेस इस घटना पर आक्रोशित है। आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष रामू टेकाम ने इस पूरे घटनाक्रम की जमकर निंदा की। उन्होंने कहा, 'इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि देश में मानवता कहीं बची नहीं।' आईजी रीवा ने बताया, मामले में क्या हुआ?
आईजी रीवा ने ट्वीट कर बताया, 'जिला सीधी थाना बहरी ग्राम कुबरी के वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए आरोपी प्रवेश शुक्ला निवासी कुबरी के विरूद्व अपराध धारा- 294, 504 ता0हि0 3(1)(A), 3(1)(R)(S) एससी/एसटी एक्ट के तहत पंजीबद्व किया गया है।'