Delhi Stampede: दिल्ली में भगदड़ पर कांग्रेस ने मांगा रेल मंत्री का इस्तीफा, राहुल का मोदी सरकार पर तीखा हमला

Delhi Stampede: कांग्रेस ने कहा कि इस हादसे में रेलवे की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है और रेल मंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।;

Report :  Anshuman Tiwari
Update:2025-02-16 12:49 IST

delhi stampede

Delhi Stampede News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात भगदड़ की घटना में 18 लोगों की मौत के बाद सियासी आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गए हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जब देश की राजधानी में रेलवे स्टेशन पर महिलाएं और बच्चे दब कर मार रहे थे,उस समय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भगदड़ की घटना को दबाने और मौतों को छिपाने की कोशिश में जुटे हुए थे। कांग्रेस ने कहा कि इस हादसे में रेलवे की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है और रेल मंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी इस हादसे को लेकर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि घटना रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है। राजद मुखिया और देश के पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी इसे रेलवे की विफलता बताया है और कहा कि रेल मंत्री को इस घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

रेल मंत्री को पद पर रहने का अधिकार नहीं

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना के बाद कांग्रेस ने इसे कुप्रबंधन का नतीजा बताया है। कांग्रेस ने इस घटना के बाद भगदड़ की दर्दनाक तस्वीरों के साथ एक वीडियो शेयर किया है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा कि रेलवे के कुप्रबंधन की वजह से यह बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा और बच्चे भी मौत का शिकार हो गए। कांग्रेस ने कहा कि इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद बेशर्म रेल मंत्री सब चंगा होने की बात कह रहे थे। वे खबर को दबाने और मौतों को छिपाने की कोशिश में जुटे हुए थे। कांग्रेस ने रेल मंत्री को निर्लज्ज बताते हुए कहा कि अब उन्हें अपने पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं रह गया है। पार्टी ने कहा कि इस बड़े हादसे के बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देते हुए देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।

अश्विनी वैष्णव के बयान पर बरसी पार्टी

दरअसल भगदड़ की सूचना मिलने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में सबकुछ नियंत्रण में होने की बात कही थी। उनका कहना था कि घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। दूसरी ओर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भगदड़ की घटना में 15 लोगों ने स्टेशन पर ही दम तोड़ दिया था। घटना के चश्मदीद लोगों का कहना है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ होने के बावजूद रेलवे की ओर से सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए गए थे। इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद लोगों को समय पर इलाज भी हासिल नहीं हो सका। इसी कारण कांग्रेस ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को घेरते हुए उनसे इस्तीफा देने की मांग की है।

राहुल का मोदी सरकार पर तीखा हमला

इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी भगदड़ की घटना को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना में कई लोगों की मौत और घायल होने की खबर व्यथित करने वाली है। उन्होंने शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह हादसा रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करने वाला है।

उन्होंने कहा कि प्रयागराज जाने वाले लोगों की भारी संख्या है और ऐसे में पहले से ही उचित प्रबंध किए जाने चाहिए थे। सरकार और प्रशासन की ओर से ही सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि बदइंतजामी और लापरवाही के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि सरकार को इस बात की तनिक भी फिक्र नहीं है कि किस तरह इन मौतों को रोका जाए। सच्चाई तो यह है कि सरकार हमेशा इन मौतों की खबर को रोकने में जुटी रहती है। उन्होंने कहा कि घटना की सीसीटीवी फुटेज जारी की जानी चाहिए ताकि घटना के पहले और बाद के घटनाक्रम में जवाबदेही तय की जा सके।

लालू ने हादसे को रेलवे की नाकामी बताया

इस बीच राजद मुखिया और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी रेल मंत्री से इस्तीफा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भगदड़ की इस घटना में रेलवे की गलती है। रेलवे की ओर से उचित प्रबंध न किए जाने के कारण ही यह हादसा हुआ है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह रेलवे की विफलता है और रेल मंत्री को इस हादसे की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने पीड़ितों के प्रति संवेदना भी जताई है। इसके साथ ही लालू यादव ने एक विवादित बयान भी दिया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ का कोई मतलब नहीं है और उन्होंने इस फालतू तक बता डाला। लालू यादव की इस टिप्पणी पर सियासी घमासान तय माना जा रहा है।

Tags:    

Similar News