पुंछ: बर्फीले तूफान के चपेट में आने से सेना के एक जवान की मौत, एक घायल

पुंछ के मंडी थाने के एसएचओ अनिल शर्मा ने बताया कि आज सुबह बर्फीले तूफान में सीमा पर सवजीयान सेक्टर में बनी पोस्ट पर सेना के दो जवान चपेट में आ गए।

Update:2019-01-03 18:35 IST

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आज बर्फीला तूफान आने से सीमा पर बनी सेना की 40आरआर की चौकी चपेट में आने से सेना का एक जवान शहीद हो गया, वहीं ड्यूटी पर तैनात दूसरा जवान भी गंभीर रूप से घायल है।

ये भी पढ़ें— कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करे सरकार: संजय सिंह

पुंछ के मंडी थाने के एसएचओ अनिल शर्मा ने बताया कि आज सुबह बर्फीले तूफान में सीमा पर सवजीयान सेक्टर में बनी पोस्ट पर सेना के दो जवान चपेट में आ गए।

ये भी पढ़ें— यूपी की जेलों का ये है हाल, वाराणसी में जेलर के सामने ही सपा नेता पर टूट पड़े बंदी

घटना के तुरंत बाद सेना और पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जिसमें फंसे दोनों जवानों को निकाला गया। मगर तब तक हिमांचल के लांस नायक सपन महरा की मौत हो चुकी थी। पंजाब के सिपाही हरप्रीत सिंह को गंभीर चोटें आई हैं। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल अभी उस चौकी पर बर्फीले तूफान से निपटने की तैयारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें— चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, किसी उम्मीदवार या पार्टी को नहीं मिलेंगे ये नौ चिन्ह

Tags:    

Similar News