AAP: पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, कुमार विश्वास का नाम गायब
चंडीगढ़: पंजाब चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। सूत्रों की माने तो लिस्ट में कुमार विश्वाश का नाम नहीं है। विश्वास ने पंजाब में ड्रग्स कारोबार के खिलाफ अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था। इसके खिलाफ एक म्यूजिक अलबम भी रिलीज किया था। मामले में पलटवार करते हुए आप के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि कुमार विश्वास को गोवा विधानसभा चुनाव में प्रचार करने का मौका दिया जाएगा ।
28 स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार की है
पार्टी ने चुनाव प्रचार के लिए 28 स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार की है।
यह लिस्ट चुनाव आयोग को भी सौंपी गई है।
लिस्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम शामिल है।
आप की दो महिला नेता राखी बिड़लान और बलजिंदर कौर भी शामिल है।