नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट की कड़क टिप्पणी के बाद उपराज्यपाल के आवास पर पिछले 7 दिन से धरना दे रहे दिल्ली के सीएम समेत कुछ मंत्री सोमवार को समझौते के मूड में आ गए हैं। आप ने कहा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल चल रहे गतिरोध को खत्म करने दो कदम आगे बढे हैं लिहाजा आईएएस एसोसिएशन को भी इस मामले में पहल करनी चाहिए। हालांकि अरविंद केजरीवाल का उपराज्यपाल के आवास पर धरना अभी भी जारी है और उनके साथी सत्येंद्र जैन रविवार देर रात अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें .....सत्येंद्र जैन की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
दूसरी ओर दिल्ली हाईकोर्ट ने इस हड़ताल पर ही सवाल उठा दिए हैं। इस मामले में आप नेताओं ने सोमवार को बैठक की। बैठक के बाद आप नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि जब मंत्री बैठक के लिए अधिकारियों को बुलाते हैं फाइलों पर चर्चा करने के लिए तो ये आते नहीं हैं। शिवसेना ने एनडीए में होने के बावजूद हमारा समर्थन किया है। इसके अलावा चार राज्यों के सीएम और कई राजनीतिक दलों ने भी हमारा समर्थन किया है।
संजय सिंह ने कहा कि अगर सीएम अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों को सुरक्षा देने की बात कही है तो IAS एसोसिएशन को भी ऐसा करना चाहिए और अपनी हड़ताल खत्म कर देनी चाहिए । दूसरी ओर एसोसिएशन का कहना है कि अधिकारी हड़ताल पर नहीं हैं बल्कि अपना पूरा काम कर रहे हैं। सिर्फ लंच के समय ही विरोघ स्वरूप काली पट्टी लगाई जाती है ।
उपराज्यपाल के आवास पर कांग्रेस के विरोध के सवाल पर संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस को सोचना चाहिए कि जब-जब लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश की गई तब-तब 'आप' ने आवाज उठाई है चाहे वो उत्तराखंड का मामला हो या फिर अरुणाचल प्रदेश का। कांग्रेस आज बीजेपी की भाषा बोल रही है । कांग्रेस को निश्चित रूप से सोंचना चाहिए जब जब मणिपुर, उत्तराखंड में लोकतंत्र की हत्या हुई सबसे पहले AAP ने Congress से पहले आवाज़ उठाई थी ।
यह भी पढ़ें .....आप के जुलूस के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो के पांच स्टेशन बंद
दिल्ली हाईकोर्ट की टिप्पणी पर आप नेता ने कहा कि हाईकोर्ट ने जो कुछ भी कहा है हम उसका जवाब जरूर देंगे, धरना देने की जरूरत एक ही दिन में नहीं आई हमने लोकतंत्र के हर तरीके को अपनाया है। उन्होंने कहा कि हमने एलजी साहब से पांच मिनट मांगे थे, लेकिन सात दिनों में उनको पांच मिनट का समय नहीं मिल पाया।
बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि IAS एसोसिएशन ने कहा कि अधिकारी हड़ताल पर नहीं हैं लेकिन केजरीवाल जी खुद काम कर रहे है बल्कि हडताल और धरना दे रहे हैं । अरविंद बिना किसी कारण कारण उपराज्यपाल के आवास पर पड़े हुए हैं।
रविवार को आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री आवास को घेरने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें संसद मार्ग से आगे नहीं बढ़ने दिया।