Air India: पेशाब कांड को लेकर एयर इंडिया पर एक्शन, DGCA ने लगाया 30 लाख का फाइन

Air India: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने टाटा की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया पर कड़ा एक्शन लिया है। डीजीसीए ने एयरलाइन कंपनी पर 30 लाख रूपये का भारी भरकम जुर्माना ठोंका है।;

Update:2023-01-20 15:16 IST

Air India (Social Media)

Air India: चर्चित पेशाब कांड को लेकर देश के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने टाटा की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया पर कड़ा एक्शन लिया है। डीजीसीए ने एयरलाइन कंपनी पर 30 लाख रूपये का भारी भरकम जुर्माना ठोंका है। इसके अलावा अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल पाए जाने को लेकर फ्लाइट के पायलट इन कमांड का लाइसेंस भी तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया की डायरेक्टर – इन – फ्लाइट सर्विसेज पर भी 3 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है।

DGCA ने जारी किया था कारण बताओ नोटिस

पेशाब कांड सामने आने के बाद DGCA ने एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। नोटिस में कहा गया था कि आपके विरूद्ध एक्शन क्यों ना लिया जाए, आपने अपना दायित्व ठीक से नहीं निभाया है। मगर फिर भी न्यायिक प्रक्रिया को देखते हुए आपको जवाब देने के लिए दो हफ्ते का समय दिया गया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

क्या है पूरा मामला ?

26 नवंबर 2022 को एयर इंडिया की न्यूयॉर्क से दिल्ली आने वाली फ्लाइट AI 102 में शराब के नशे में धुत शंकर मिश्रा ने बिजनेस क्लास में बैठी 70 वर्षीय वृद्ध महिला पर पेशाब कर दिया था। पीड़ित महिला यात्री ने इस मामले को लेकर लिखे अपने शिकायती खत में केबिन क्रू को घटना के प्रति असंवेदनशील बताया था। उन्होंने कहा कि क्रू द्वारा ऐसी हरकर करने वाले पुरूष यात्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

7 जनवरी को पुलिस ने आरोपी को किया था गिरफ्तार

वृद्ध महिला पर पेशाब करने का आरोपी शंकर मिश्रा मामला मीडिया में उछलने के बाद अपने ठिकाने से फरार हो गया था। पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था। मूलरूप से लखनऊ का रहने वाला शंकर मिश्रा मुंबई में रहता था। उसे बाद में पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर बेंगलुरू से अरेस्ट किया था। वहीं, एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया भी उस पर 4 महीने का ट्रैवलिंग बैन लगा चुकी है। 

Tags:    

Similar News