आदित्य ठाकरे बोलें पापों को धोने में मोदी सरकार को लगे पांच साल !
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले पांच सालों में, केन्द्र में मोदी सरकार और राज्य में भाजपा की अगुवाई वाली सरकार, कांग्रेस सरकार के पापों को धोने में व्यस्त है। अगले पांच सालों में असली विकास किया जाएगा।’’
पालघर: शिवसेना की युवा शाखा के प्रमुख आदित्य ठाकरे ने बृहस्पतिवार को कहा कि मोदी सरकार को पूर्ववर्ती कांग्रेस की अगुवाई वाली संप्रग सरकार के ‘‘पापों को धोने में’’ पांच साल का समय लग गया।
ये भी देखें:सपना चौधरी की देसी लुक, गाय संग बिताये कुछ लम्हें
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के अगले पांच साल असल में विकास को समर्पित होंगे।
पालघर लोकसभा संसदीय क्षेत्र में दहानु में एक चुनावी रैली को ठाकरे संबोधित कर रहे थे । वहां से सांसद राजेन्द्र गावित फिर से मैदान में हैं। गावित पिछले महीने भाजपा से अलग होकर शिवसेना में शामिल हुये थे।
कांग्रेस पर हमला करते हुये ठाकरे ने आरोप लगाया कि पार्टी की अगुवाई वाली पूर्ववर्ती सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त थी।
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले पांच सालों में, केन्द्र में मोदी सरकार और राज्य में भाजपा की अगुवाई वाली सरकार, कांग्रेस सरकार के पापों को धोने में व्यस्त है। अगले पांच सालों में असली विकास किया जाएगा।’’
ये भी देखें:दिल्ली हवाई अड्डे के शौचालय से 79 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हुये उन्होंने कहा कि अगर लोग उनके लिए वोट करेंगे तो सत्ता में ‘कार्टून नेटवर्क’ आएगा।
(भाषा)