5 साल में 153 सांसदों की संपत्ति 142 प्रतिशत बढ़ी, टाॅप पर शत्रुघ्न सिन्हा: ADR रिपोर्ट
साल 2014 में फिर से संसद पहुंचे 153 सांसदों की औसत संपत्ति में 142 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है और यह प्रति सांसद औसतन 13.32 करोड़ रुपए रही है। इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई है।;
नई दिल्ली: साल 2014 में फिर से संसद पहुंचे 153 सांसदों की औसत संपत्ति में 142 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है और यह प्रति सांसद औसतन 13.32 करोड़ रुपए रही है। इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई है।
इस रिपोर्ट में बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, बीजेडी सांसद पिनाकी मिश्रा और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले टॉप पर हैं। इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के मुताबिक, पांच सालों में (2009 से 2014) 153 सांसदों की औसत संपत्ति वृद्धि 7.81 करोड़ रुपए रही।
स्वतंत्र सार्वजनिक शोध समूहों ने 2014 में फिर से निर्वाचित हुए 153 सांसदों की तरफ से सौंपे गए वित्तीय विवरणों की तुलना की है। उन्होंने अपने अध्ययन में पाया कि इन सांसदों की साल 2009 में औसत संपत्ति 5.50 करोड़ रुपये थी, जो दोगुना से ज्यादा बढ़कर औसतन 13.32 करोड़ रुपये हो गई।
यह भी पढ़ें.....जर्मनी ने मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित कराने के लिए EU में पेश किया प्रस्ताव
जिन सांसदों की सर्वाधिक संपत्ति वृद्धि हुई उसमें बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा टाॅप पर हैं। साल 2009 में उनकी संपत्ति लगभग 15 करोड़ रुपये थी, जो 2014 में बढ़कर 131 करोड़ रुपये हो गई, तो वहीं, बीजू जनता दल (बीजेडी) के सांसद पिनाकी मिश्रा की संपत्ति 107 करोड़ रुपये बढ़कर 137 करोड़ रुपये हो गई।
यह भी पढ़ें.....महाराष्ट्रः पूर्व सांसद रंजीत सिंह मोहिते का एनसीपी से इस्तीफा,बीजेपी में होंगे शामिल
संपत्ति वृद्धि के मामले में तीसरे नंबर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की सुप्रिया सुले का है। 2009 में उनकी संपत्ति 51 करोड़ रुपये थी, जो 2014 में बढ़कर 113 करोड़ रुपये हो गई। इस मामले में शीर्ष 10 सांसदों में शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल छठे स्थान पर और बीजेपी के वरुण गांधी 10वें स्थान पर हैं। वरुण ने 2009 में अपनी संपत्ति चार करोड़ रुपये बताई थी, जो 2014 में बढ़कर 35 करोड़ रुपये हो गई।
यह भी पढ़ें.....छत्तीसगढ़ में बीजेपी’ सभी 11 सीटों पर नए उम्मीदवारों को देगी टिकट
पार्टी के स्तर पर बीजेपी के 72 सांसदों की संपत्ति में 7.54 करोड़ रुपये की औसत उछाल आई है, जबकि कांग्रेस के 28 सांसदों की संपत्ति में औसतन 6.35 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। शीर्ष नेताओं में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की संपत्ति 2009 के दो करोड़ रुपये से बढ़कर 2014 में सात करोड़ रुपये हो गई।