'नाथूराम गोडसे भारत के पहले आतंकवादी, जिसने गांधी जी को मारा'... रामनवमी शोभायात्रा पर ओवैसी के बिगड़े बोल
Asaduddin Owaisi News :असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में रामनवमी शोभायात्रा पर विवादित टिप्पणी की। ओवैसी ने नाथूराम गोडसे 'भारत का पहला आतंकवादी' करार दिया।
Asaduddin Owaisi News : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने शुक्रवार (07 अप्रैल) को हैदराबाद में रामनवमी शोभायात्रा पर विवादित टिप्पणी की। ओवैसी ने नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) को 'भारत का पहला आतंकवादी' करार दिया। इतना ही नहीं, ओवैसी ने नाथूराम गोडसे की तुलना आतंकी ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) से की। ओवैसी बोले, 'कई लोग गोडसे की फोटो लिए हैदराबाद में घूम रहे हैं। मगर, यहां की पुलिस चुपचाप बैठी है।'
क्या कहा ओवैसी ने?
एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने कहा, 'भारत के पहले आतंकवादी का नाम नाथूराम गोडसे है। जिसने गांधी जी को मारा था। उसकी फोटो लिए हैदराबाद में कई लोग घूम रहे हैं। ये लोग कौन हैं? ये कैसी पुलिस है जो चुप बैठी है? अगर, कोई ओसामा बिन लादेन की तस्वीर लिए घूमता तो पुलिस उसके घर के दरवाजे को तोड़ देती।'
गोडसे पर बनी फिल्म का भी किया था विरोध
असदुद्दीन ओवैसी ने नाथूराम गोडसे के प्रति अपनी नफरत भरी जुबान पहली बार नहीं खोली है। ओवैसी पहले भी नाथूराम गोडसे पर बोलते रहे हैं। आज के बयान से पहले भी कई बार ओवैसी ने विरोध जताया है। इसी साल जनवरी में नाथूराम गोडसे पर बनी एक फिल्म रिलीज हुई थी। तब ओवैसी ने उस फिल्म पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग केंद्र सरकार से की थी। उन्होंने केंद्र से पूछा था कि, 'क्या गोडसे पर बनी फिल्म उसी तरह प्रतिबंधित होगी, जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री (BBC documentary) को प्रतिबंधित किया गया।'
CM नीतीश पर बरसे ओवैसी
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के कुछ इलाकों में रामनवमी पर हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा था। हैदराबाद में मीडिया से बात करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'नीतीश कुमार खुद इफ्तार पार्टी में व्यस्त हैं लेकिन बिहार शरीफ जाने के लिए उनके पास समय नहीं है। ओवैसी ने कहा, नालंदा के डीएम के कहने पर उन्हें दौरा नहीं करने दिया गया। जिसकी पहले इजाजत मिली हुई थी। फिर उसे रद्द कर दिया गया। उन्होंने कहा कि, बिहार में हुई हिंसा के कारण मुस्लिमों को भारी नुकसान हुआ है। घटना के लिए जिम्मेदार कौन हैं ये जांच का विषय है।'