असदुद्दीन ओवैसी बोले- मोदी समझते हैं अपने आप को सुल्तान, बाकी सब गुलाम

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को एबीपी न्यूज चैनल के शिखर सम्मलेन कार्यक्रम में नोटबंदी और ट्रिपल तलाक समेत कई मुद्दों पर अपनी राय रखी।;

Update:2016-12-03 01:51 IST

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को एबीपी न्यूज चैनल के शिखर सम्मलेन कार्यक्रम में नोटबंदी और ट्रिपल तलाक समेत कई मुद्दों पर अपनी राय रखी।

मोदी सुल्तान बाकी सब गुलाम

-असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी अपने आप को सुल्तान और दूसरों को गुलाम समझते हैं।

-ओवैसी ने कहा कि लोकतंत्र में सवाल पूछने का हक सबको है।

-जनता ने मोदी को इसीलिए पीएम चुना क्योंकि अगर कुछ गलत हो तो हम उनके सामने खड़े होकर सवाल कर सकें।

यह भी पढ़ें ... अमित शाह बोले- हम देश को अच्छा लगने वाले नहीं, देश के लिए अच्छे फैसले लेने में यकीन करते हैं

नोटबंदी पर क्या बोले ओवैसी ?

-असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले को फ्लॉप और फेल बताते हुए कहा कि इससे जनता को बहुत परेशान हुई है।

-जनता घंटों घंटों अपने सारे काम छोड़कर लंबी-लंबी कतारों में खड़ी है।

-नोटबंदी पर बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि देश में 40 करोड़ लोग लिखना-पढ़ना नहीं जानते, फिर देश कैसे कैशलेस बनेगा।

-ओवैसी ने कहा कि हर चीज को बीजेपी नोटबंदी से जोड़ देती है।

-उन्होंने कहा कि क्या लाइन में खड़ा होकर मरना राष्ट्रवाद है।

राष्ट्रगान पर ओवैसी का बयान

-असदुद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रगान को लेकर कहा कि वह कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं।

-हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह कोर्ट के इस फैसले से सहमत नहीं हैं।

-ओवैसी ने कहा कि सिनेमाघरों में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान चलाने से देशभक्ति नहीं बढ़ेंगी।

यह भी पढ़ें ... सपा सांसद नरेश अग्रवाल बोले- वारिस बेटा होता है, भाई नहीं, लोग किसी भ्रम में न रहें

साध्वी प्रज्ञा के बारे में पूछो सवाल

-आतंकी बुरहान वानी पर ओवैसी ने कहा कि इस देश में जो भी बंदूक उठाता है वह उनका दुश्मन है।

-ओवैसी ने कहा कि सिर्फ बुरहान के बारे में ही मुझसे क्यों सवाल करते हैं।

-उन्होंने कहा कि मुझसे साध्वी प्रज्ञा के बारे में क्यों नहीं पूछते हैं।

-ओवैसी ने कहा कि देशभक्ति का प्रमाणपत्र हमसे न मांगे, हम बाई बर्थ ही नहीं बाई च्वाइस भी हिंदुस्तानी हैं।

ट्रिपल तलाक पर मोदी को घेरा

-ट्रिपल तलाक पर ओवैसी ने कोई सीधी टिप्पणी नहीं की।

-ओवैसी ने कहा कि इस मुद्दे पर और भी कई बिंदु हैं।

-उन्होंने कहा कि इस्लाम में तलाक को अच्छा नहीं माना गया है।

-इस मामले में पर भी ओवैसी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम ने ढाई साल बाद मुस्लिम महिलाओं की बात की।

-ओवैसी ने पीएम की ओर इशारा करते हुए कहा कि अखलाक की मां के साथ भी इंसाफ कीजिए।

Tags:    

Similar News