बोले ओवैसी : फिलिस्तीन पर इजरायल के कब्जे को बढ़ावा दे रहे मोदी

Update: 2017-07-03 17:12 GMT

हैदराबाद : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को कहा कि इजरायल की यात्रा के दौरान फिलिस्तीन को नजरअंदाज कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल द्वारा फिलिस्तीन के हिस्सों पर कब्जे को बढ़ावा दे रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को तीन दिवसीय इजरायल यात्रा पर रवाना हो रहे हैं और इजरायल का दौरा करने वाले वह भारत के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे।

हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने मोदी की यात्रा से एक दिन पहले कहा है कि मोदी की यह तीन दिवसीय यात्रा फिलिस्तीन पर भारत की विदेश नीति में बड़ा बदलाव लाएगी।

ओवैसी ने कहा कि सात दशकों से भी अधिक समय से फिलिस्तीन के मुद्दे पर समर्थन भारतीय विदेश नीति का अहम हिस्सा रहा है।

उन्होंने कहा कि इजरायल के कब्जे वाले फिलिस्तीनी हिस्से का दौरा न कर और फिलिस्तीनी अधिकारियों से मुलाकात न कर मोदी इजरायल के प्रोपेगेंडा में मदद करेंगे और वेस्ट बैंक तथा गाजा पर इजरायल के कब्जे को बढ़ावा देंगे।

इतिहास की घटनाओं को याद करते हुए ओवैसी ने कहा कि जब कभी भी भारतीय अधिकारियों ने इजरायल का दौरा किया तब उन्होंने फिलिस्तीन का दौरा भी जरूर किया।

ओवैसी ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद द्वारा इजरायल को युद्ध अपराधों का दोषी करार दिए जाने पर मतदान से दूर रहने के भारत के फैसले को 'बेहद दुर्भाग्यपूर्ण' बताया।

Tags:    

Similar News