एयर स्ट्राइक पर विदेश सचिव- बढ़ते हमलों के बीच बड़ी कार्रवाई की जरूरत थी

विदेश सचिव विजय गोखले इस समय पीओके में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, लगातार बढ़ते हमलों के बीच बड़ी कार्रवाई की जरूरत थी। पिछले दो दशक से जैश पाकिस्तान में ऐक्टिव, भारत लगातार जैश के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता रहा है।;

Update:2019-02-26 11:40 IST

नई दिल्ली : विदेश सचिव विजय गोखले इस समय पीओके में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, लगातार बढ़ते हमलों के बीच बड़ी कार्रवाई की जरूरत थी। पिछले दो दशक से जैश पाकिस्तान में ऐक्टिव, भारत लगातार जैश के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता रहा है।

हमारा निशाना आतंकी थे और हमने पूरी सावधानी बरती की कि किसी भी नागरिक की मौत ना हो: विदेश सचिव

कल रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें जैश ए मोहम्मद के कई आतंकी और जिहादी मारे गए हैं: विदेश सचिव

Tags:    

Similar News