शशि थरूर के पास है ये अनोखी डिवाइस,ऐसे हालात में बाहरी हमले से करती है बचाव

शशि थरूर इस खास प्यूरीफायर गैजेट की वजह से चर्चा में हैं, इसका नाम AirTamer है। इस डिवाइस को चलते-फिरते इस्तेमाल किया जा सकता है। जैसा कि नाम से साफ है ये डिवाइस अपने आसपास से 3 फुट तक की दूरी की हवा को साफ कर सकता है।;

Update:2020-03-03 15:05 IST

नई दिल्ली: अपनी अंग्रेजी और लाइफस्टाइल के लिए मशहूर कांग्रेस नेता शशि थरूर आजकल एक खास गैजेट को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया में वायरल हो रही थरूर की फोटो में आप इस गैजेट को देख सकते हैं तो उनके गले में लटकी है। आइए जानते हैं इस खास गैजेट के बारे में...

शशि थरूर इस खास प्यूरीफायर गैजेट की वजह से चर्चा में हैं, इसका नाम AirTamer है। इस डिवाइस को चलते-फिरते इस्तेमाल किया जा सकता है।

जैसा कि नाम से साफ है ये डिवाइस अपने आसपास से 3 फुट तक की दूरी की हवा को साफ कर सकता है। वहीं इसका इस्तेमाल करने के बाद आपको किसी सैनेटाईजर की जरूरत नहीं होगी।

ये भी पढ़ें...24 घंटे के भीतर शशि थरूर का दूसरा बड़ा बयान, बोले- मैं जिंदगी भर के लिए कांग्रेस में नहीं आया हूं

ये भी पढ़ें...शशि थरूर का बड़ा बयान, बोले- मैं जिंदगी भर के लिए कांग्रेस में नहीं आया हूं

यह एयरप्यूरीफायर खतरनाक वायुकण को भी आपके पास नहीं फटकने देगा। ऐसे में आपको ताजी हवा मिलेगी। अमेजन पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस डिवाइस को आप आसानी से चार्ज कर सकते हैं।

50 ग्राम वजन वाला ये गैजेट एक बार फुल चार्ज करने के बाद 150 घंटे तक काम में लाया जा सकता है। AirTamer की कीमत 8,499 रूपये बताई जा रही है।

इससे पहले 7 फरवरी को एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट करके शशि थरूर से सवाल पूछा था कि आपके गले में मौजूद डिवाइस क्या है?

कुछ लोगों ने इसे जीपीएस ट्रैकर और ऑनलाइन ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी भी बताते हुए ट्वीट किए थे।



शशि थरूर ने मिर्जा गालिब के लिए ट्वीट किया कुछ ऐसा, हो रहे जमकर ट्रोल

Tags:    

Similar News