हो जाएं अलर्ट! कभी भी भीषण बारिश मचा सकती है कोहराम
मौसम विभाग की ओर से जारी किये गए अलर्ट में विदर्भ, महाराष्ट्र, तेलंगाना, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडीशा, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, असम, मेघालय, मराठवाड़ा, कर्नाटक के तटीय इलाके और केरल में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है ।
नई दिल्ली: एक तरफ जहां मुंबई और केरल में भारी बारिश ने कोहराम मचा रखा था वहीं भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में जानकारी देते हुए बताया है कि कोंकण और गोवा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है । मौसम विभाग के मुताबिक यहां बारिश होने से कुछ इलाकों में काफी बाढ़ आ सकती है ।
ये भी देखें : बुलेट पर बंपर छूट! Royal Enfield ने राइडरों को दे रहा ये खास तोहफा
मौसम विभाग की ओर से जारी किये गए अलर्ट में विदर्भ, महाराष्ट्र, तेलंगाना, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडीशा, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, असम, मेघालय, मराठवाड़ा, कर्नाटक के तटीय इलाके और केरल में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है ।
लोगों को समुद्र तट से दूर रहने की चेतावनी
देश के तटीय इलाकों जैसे गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, ओडीशा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है । ऐसे में इन इलाकों में मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी दी गई है ।
दिल्ली में आज तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो सकती है
मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई है । कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो सकती है । अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा ।
ये भी देखें : एक ऐसा स्कूल जहां 6 सितम्बर को मनाया गया शिक्षक दिवस
सौराष्ट्र, कच्छ, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य में भारी वर्षा हो सकती है । इसके साथ ही पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, अंडमान और निकोबार, असम और मेघालय में भी बारिश आने की संभावना है ।