कश्मीर में हाईअलर्ट: घरों से न निकलने का हुआ आदेश, सेना के जवानों ने संभाला मोर्चा
बता दें कि नियंत्रण रेखा पर जारी गोलाबारी को देखते हुए मेंढर सब डिवीजन के बालाकोट, बरूती, बसूनी, धराटी, मनकोट, साबरागली, बलनोई, दबराज, घानी आदि क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।;
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में सीमा से सटे इलाकों में पाकिस्तान की नापाक हरकतें थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तानी सेना लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन कर रही है। इतना ही नहीं पाकिस्तानी सेना लगातार रिहायशी इलाकों को भी निशाना बना रही है।
ये भी पढ़ें—भारतीय खिलाड़ियों से बदतमीजी: पहले इस टीम ने की धक्का मुक्की, अब किया ये काम
बता दें कि नियंत्रण रेखा पर जारी गोलाबारी को देखते हुए मेंढर सब डिवीजन के बालाकोट, बरूती, बसूनी, धराटी, मनकोट, साबरागली, बलनोई, दबराज, घानी आदि क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें—SC का बड़ा फैसला: सरकार को लगा तगड़ा झटका, अब भुगतनी पड़ेगी ये सजा…
स्थानीय प्रशासन ने इन इलाकों में लोगों को घरों के अंदर रहने के निर्देश जारी करते हुए आवश्यकता पड़ने पर ही आवाजाही करने का आग्रह किया गया है। इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने गोलाबारी से किसी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए ब्लॉक मेडिकल आफिसर परवेज अहमद खान ने कई मोबाइल नंबर जारी किए हैं। इन नंबर पर संपर्क करने से पीड़ितों को एंबुलेंस और चिकित्सक उपलब्ध होगी।
ये भी पढ़ें—यूपी वालों को 2500 प्रति माह! युवाओं में खुशी की लहर, योगी सरकार का बड़ा एलान
ये हैं नंबर
1-बीएमओ परवेज अहमद खान - 9797511211, 9858811211 और 9419277177
2-डाक्टर मोहम्मद लतीफ-7298237119
3-नसीर अहमद एंबुलेंस ड्राईवर बसूनी- 8803731761, 9055126765,
4-रुखसार एंबुलेंस ड्राईवर संदोट- 9086590952, 8803449648
5-फैयाज मोहम्मद 8803156823, 9797334151, 9797318724
6-मोहम्मद मुजफ्फर 959601648
ये भी पढ़ें—बच्चों की पार्सल डिलीवरी ! कभी सुना नहीं होगा, जानेंगे तो होश उड़ जाएंगे