कांग्रेस में बना रहूंगा मैं, पार्टी को जारी रहेगा मेरा समर्थन: अल्पेश ठाकोर

लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में दो विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस को राहत मिली है। पार्टी से नाराज चल रहे विधायक अल्पेश ठाकोर ने साफ किया है कि वह कांग्रेस के साथ बने रहेंगे।;

Update:2019-03-09 13:56 IST

अहमदाबाद: लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में दो विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस को राहत मिली है। पार्टी से नाराज चल रहे विधायक अल्पेश ठाकोर ने साफ किया है कि वह कांग्रेस के साथ बने रहेंगे।

यह भी पढ़ें.....तस्वीरों में देखिये कुड़ियाघट पर बुक्कल नवाब ने किया अपने पिता दारा नवाब के लिए शांति पाठ

इसके साथ ही उन अटकलों पर भी विराम लग गया जिसमें कहा जा रहा था कि अल्पेश भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि शुक्रवार को कांग्रेस के दो विधायकों ने इस्तीफे के बाद बीजेपी का दामन थाम लिया।

यह भी पढ़ें.....नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की हर कोशिश कर रहा है भारत: विदेश मंत्रालय

दरअसल, एक ओर जहां प्रदेश कांग्रेस कमिटी आगामी 12 मार्च को होने वाली पार्टी कार्यसमिति की बैठक की तैयारियों में लगी थी, वहीं राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा तेज हो गई है थी कि कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर पार्टी के आधा दर्जन विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें.....शाहरुख की बेटी सुहाना खान का ये वीडियो हुआ वायरल,लोगों ने किया पसंद

बीजेपी में शामिल होने के एक सवाल पर अल्पेश ने कहा, 'मैं अपने लोगों की लड़ाई जारी रखूंगा और मैं कांग्रेस के साथ भी बना रहूंगा। कांग्रेस को मेरा समर्थन जारी रहेगा।'

Tags:    

Similar News