अमरनाथ यात्रा: 2,617 तीर्थयात्रियों का जत्था घाटी की ओर रवाना

Update:2018-07-19 08:57 IST

जम्मू: अमरनाथ यात्रा के लिए 2,617 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था गुरुवार को जम्मू से रवाना हुआ। भगवती नगर यात्री निवास से 81 वाहनों में सवार तीर्थयात्री घाटी की ओर रवाना हुए।

यह भी पढ़ें: EU ने गूगल पर लगाया 5 अरब डॉलर का जुर्माना,ये अरोप लगा

तीर्थयात्री बुधवार को प्रतिकूल मौसम की वजह से कुछ देर के लिए रुके थे लेकिन यात्रा दोबारा शुरू करने पर 7,000 से अधिक यात्री बर्फानी बाबा के दर्शन कर चुके हैं।

मौसम विभाग ने बालटाल और पहलगाम आधार शिविर सहित सभी मार्गो पर गुरुवार को बदली छाई रहने का अनुमान जताया है।

इस तीर्थयात्रा के दौरान अभी तक चार लोगों की मौत हुई है। 60 दिवसीय यह तीर्थयात्रा 28 जून को शुरू हुई थी और 26 अगस्त को समाप्त होगी।

--आईएएनएस

Similar News