अमरनाथ यात्रा: जम्मू से 3,048 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रवाना

Update:2018-07-14 09:56 IST

जम्मू: अमरनाथ यात्रा के लिए 3,048 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था शनिवार को जम्मू से घाटी के लिए रवाना हुआ। पुलिस ने बताया कि 112 वाहनों में सवार ये तीर्थयात्री भगवती नगर यात्री निवास से बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों की ओर रवाना हुए।

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद: भगवान जगन्नाथ की 141वीं रथयात्रा शुरू, रुपाणी-पटेल संग शाह हुए शामिल

श्री अमरनाथ जी श्रायन बोर्ड (एसएएसबी) के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 1,65,000 तीर्थयात्रियों ने बर्फानी बाबा के दर्शन किए हैं। 28 जून को शुरू हुई यह तीर्थयात्रा 26 अगस्त को समाप्त होगी।

--आईएएनएस

Similar News