अमित शाह का राज्यसभा में प्रवेश भाजपा के लिए लाभदायक : जावड़ेकर

Update:2017-08-06 19:51 IST

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह के राज्यसभा सदस्य चुने जाने से पार्टी को लाभ होगा। जावड़ेकर ने कहा, "अमित शाह अगर राज्यसभा सदस्य चुने जाते हैं तो यह पार्टी के लिए लाभदायक होगा।"

जावड़ेकर ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू की भी सराहना की और कहा कि वह सभी पक्षों को साथ लेकर काम करेंगे।

ये भी देखें:छत्तीसगढ़ में 2 आईपीएस अफसरों की सेवा खत्म, डिप्टी जेलर निलंबित

जावड़ेकर ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि नरेंद्र मोदी सरकार को मिले अपार जनादेश के बावजूद राज्यसभा में ढेरों विधेयक लंबित पड़े हुए हैं।

संयुक्त विपक्ष के विचार को 'कोरी कल्पना' कह खारिज करते हुए जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है, जबकि भाजपा काडर आधारित दल है।

ये भी देखें:Amarnath Attack: हो गया साबित, हमले में लश्कर का ही हाथ

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर बीते दिनों हुए पथराव की निंदा करते हुए जावड़ेकर ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस को हराने में विश्वास करती है, न कि पत्थरबाजी में।

Tags:    

Similar News