Amritpal Singh Case: तीसरी बार फ्लाइट में चढ़ने से रोकी गईं अमृतपाल की पत्नी, ब्रिटेन जाना चाहती हैं किरणदीप कौर

Amritpal Singh Case: अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर जो कि एक ब्रिटिश नागरिक हैं, कल यानी बुधवार 19 जुलाई को दिल्ली की इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से ब्रिटेन के लिए उड़ान पकड़ने पहुंची थीं।;

Update:2023-07-20 12:15 IST
Amritpal Singh Case: photo: social media

Amritpal Singh Case: कट्टरपंथी सिख संगठन वारिस पंजाब दे के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की पत्नी लगातार भारत छोड़ने की कोशिश कर रही है। जब से अमृतपाल को गिरफ्तार कर जेल में डाला गया है, वह भारतीय सरजमीं से दूर जाने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में सुरक्षा एजेंसियों ने तीसरी बार उसे देश से बाहर जाने से रोक दिया है।

खबरों के मुताबिक, अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर जो कि एक ब्रिटिश नागरिक हैं, कल यानी बुधवार 19 जुलाई को दिल्ली की इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से ब्रिटेन के लिए उड़ान पकड़ने पहुंची थीं। उनका टिकट बर्मिंघम जाने वाले एयर इंडिय़ा की फ्लाइट में था। फ्लाइट दोहर 1.25 बजे थी। किरणदीप समय पर एयरपोर्ट पहुंच गई थीं, लेकिन वहां मौजूद स्टाफ ने उन्हें प्लेन में चढ़ने से रोक दिया।

एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें जानकारी दी कि उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी हो रखा है, इससे लिए उन्हें विदेश जाने की इजाजत नहीं दी जा सकती। जानकारों की मानें तो एक ब्रिटिश नागरिक होने के नाते किरणदीप अपने देश से लीगल मदद मांग सकती हैं। लेकिन अभी तक चंडीगढ़ स्थित ब्रिटेन के वाणिज्य दूतावास से उनके द्वारा कोई मदद नहीं मांगी गई है।

इससे पहले दो बार कर चुकी हैं असफल कोशिश

भारत विरोधी बयानों के लिए कुख्यात खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर इससे पहले दो बार ब्रिटेन जाने की असफ़ल कोशिश कर चुकी हैं। पहली बार उन्होंने 20 अप्रैल को अमृतसर के श्री गुरू रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने की कोशिश की थी। लेकिन अधिकारियों उन्हें वहां रोक दिया था। इसके बाद उन्होंने इसी माह यानी 14 जुलाई को दिल्ली से ब्रिटेन की फ्लाइट पकड़ने की कोशिश की थी। मगर एकबार फिर उन्हें रोक दिया गया।

क्यों लगी है बाहर जाने पर रोक ?

दरअसल, ब्रिटेन समेत अन्य पश्चिमी देशों में अमृतपाल सिंह के जेल में जाने के बाद से खालिस्तान संगठनों की गतिविधियों तेज हुई हैं, उससे सुरक्षा एजेंसियों को लगता है कि किरणदीप कौर के वहां जाने के बाद इसमें और इजाफा देखने को मिल सकता है। कौर खुद उन गतिविधियों में सक्रियता से हिस्सा ले सकती हैं और भारत विरोधी भाषणों से माहौल को और तनावपूर्ण कर सकती हैं। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि अमृतपाल की पत्नी खालिस्तानी नेता अवतार सिंह खांडा के सम्मान में रखे गए कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहती हैं। खांडा की मौत पिछले दिनों ही ब्रिटेन की एक अस्पताल में रहस्यमय परिस्थितियों में हो गया था। वह अमृतपाल सिंह का काफी करीबी था।

किरणदीप की फरवरी में हुई थी शादी

किरणदीप कौर की इसी साल 10 फरवरी को अमृतपाल सिंह से पंजाब के जल्लूपुर खेड़ा गांव में शादी हुई थी। ब्रिटेन की नागरिकता रखने वाली कौर के बारे में बताया जाता है कि उसकी भी खालिस्तान आंदोलन में सक्रियता रही है। इस मामले में वह भारतीय एजेंसियों से पूछताछ का सामना भी कर चुकी हैं। बात करें अमृतपाल की तो करीब ढ़ाई माह पहले उसे पंजाब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। अरेस्ट होने से पहले उसने पुलिस और एजेंसियों को खूब छकाया था। उस पर एनएसए के तहत कार्रवाई की गई है। फिलहाल वह अपने कुछ अन्य साथियों के साथ असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है।

Tags:    

Similar News