कृषि कानून:पंजाब में किसानों ने रेल ट्रैक किया खाली, 169 दिन के बाद धरना खत्म

डीयू कमिश्नर गुरप्रीत खेरा का कहना है कि जंडियाला गुरु रेलवे स्टेशन में धरना फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। अभी पैसेंजर ट्रेनें चल रही हैं।

Update:2021-03-12 12:05 IST
कृषि कानून:पंजाब में किसानों ने रेल ट्रैक किया खाली, 169 दिन के बाद धरना खत्म

अमृतसर: जंडियाला गुरु रेलवे स्टेशन के पास किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए 169 दिनों तक चलने वाली नाकेबंदी को अब मंजूरी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि यह धरना खेत में लगे गेहूं की कटाई के चलते स्थगित की गई है। धरना स्थगित होने के बाद रेलवे प्रशासन भी फिर से ट्रेनें चलाने के बारे विचार कर रहा है।

धरना स्थगित

बता दें कि जंडियाला गुरु रेलवे स्टेशन के पास किसानों ने गेहूं की कटाई के मौसम से पहले पटरियों पर 169 दिनों तक चलने वाले 'धरने' को स्थगित कर दिया गया। डीयू कमिश्नर गुरप्रीत खेरा का कहना है कि जंडियाला गुरु रेलवे स्टेशन में धरना फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। अभी पैसेंजर ट्रेनें चल रही हैं। वही इस मामले पर स्टेशन मास्टर कहते हैं, "हम अधिकारियों को सूचित करेंगे कि किन ट्रेनों की आवाजाही फिर से शुरू होगी। जब ट्रैक खाली कर दिए जाएँगे, तो इस सेक्शन में आसानी होगी।"

ये भी पढ़ें... भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम में सीएम योगी

चुनाव को लेकर किसान नेताओं ने लिया फैसला

बता दें कि इस देश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों ने एक अहम फैसला किया है। चंडीगढ़ के किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने इस इस फैसले पर जानकारी साझा करते हुए बताया है, “किसानों को विरोध करते हुए 105 दिन पूरे हो चुके हैं। हमने टीम बनाने का फैसला किया है, जो उन 5 राज्यों में जाएंगे जहां चुनाव होने हैं।” उन्होंने यह भी जानकारी दी कि होने वाले चुनाव में किसानों से यह अपील की जाएगी कि वे बीजेपी के अलावा अन्य पार्टी को वोट दें। इस बीच उन्होंने बताया कि वे जल्द ही कोलकाता का रूख भी करेंगे।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News