बेंगलुरु में बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या का मामला सुलझा, पकड़ा गया लुटेरा 'स्पाइ़डर मैन'

बेंगलुरु पुलिस ने येलहंका न्यू टाउन में एक बुजुर्ग व्यक्ति की लाठी से पीटकर की गई हत्या का मामले सुलझा लिया है। पुलिस ने उसे शुक्रवार रात हासन से गिरफ्तार किया। उसे पकड़ने के लिए पुलिस को एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग पर छलांग लगानी पड़ी। नवीन की इस हरकत की वजह से लोग उसे स्पाइडर मैन के नाम से बुलाते हैं। आरोपी की पहचान नवीन कुमार मांजेगौड़ा के रूप में हुई है। 

Update:2017-06-25 17:16 IST

बेंगलुरु : बेंगलुरु पुलिस ने येलहंका न्यू टाउन में एक बुजुर्ग व्यक्ति की लाठी से पीटकर की गई हत्या का मामले सुलझा लिया है। पुलिस ने उसे शुक्रवार रात हासन से गिरफ्तार किया। उसे पकड़ने के लिए पुलिस को एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग पर छलांग लगानी पड़ी। नवीन की इस हरकत की वजह से लोग उसे स्पाइडर मैन के नाम से बुलाते हैं। आरोपी की पहचान नवीन कुमार मांजेगौड़ा के रूप में हुई है।

यह घटना 21 जून को हुई थी नवीन ने अनंत रमैया (69) की सेक्टर-4 स्थित उनके आवास पर हत्या कर दी थी। जब यह बुजुर्ग चोर को अपने घर में जबरन घुसने से रोक रहे थे। जबकि 12 साल का बच्चा उन्हें बचाने की कोशिश में घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि नवीन आसानी से किसी इमारत पर चढ़ और उतर सकता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...

21 आपराधिक मामले में दर्ज

डीसीपी (नॉर्थवेस्ट) पीएस हर्षा ने कहा कि नवीन के खिलाफ 21 आपराधिक मामले में दर्ज हैं, जिसमें चोरी और डकैती शामिल है। उन्होंने बताया, 'वह सिर्फ लूटमार और सेंधमारी के लिए ही शहर आता था। वह किसी रिहायशी इलाके में कैब या ऑटो से जाता था।जिनपर ताले लगे होते थे, उन घरों पर बारीक नजर रखता था। इसके बाद वह रात में लौटता था। घर में पत्थर फेंककर यह कंफर्म करता था कि घर में कोई है तो नहीं, इसके बाद सेंधमारी करता था।' पुलिस ने बताया कि एक ऑटो ड्राइवर की मदद से उन्होंने नवीन को पकड़ा।

क्या कहा ड्राइवर ने?

ड्राइवर ने बताया कि 'वह एक अनजान ग्राहक था। उसने मजेस्टिक के नजदीक ऑटो लिया था और जब मैंने उससे पूछा कि कहां छोड़ूं तो उसने येलहंका कहा।। फिर येलहंका पहुंचने के बाद उसने सिर्फ इलाके में घूमने को कहा। उसने कहा कि वह इलाके को समझने की कोशिश कर रहा था। उतरते समय उसने मुझे 500 रुपए दिए और मुझसे चेंज रखने को कहा।'

पूरी खबर पढ़ने के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...

सुराग ने पकड़ने में की मदद

पुलिस के अनुसार, 'घटना के थोड़ी देर बाद हमने सीसीटीवी कैमरा का फुटेज जमा किया। हमारी नजर एक व्यक्ति पर पड़ी, उसकी तस्वीर का प्रिंट लिया और लोगों से पूछना शुरू किया।' पुलिस ने कहा, 'एक सीसीटीवी फुटेज में हमने उसे बड़े आसानी से एक इमारत से दूसरी इमारत पर छलांग लगाते हुए देखा। वह दीवार फांदने में एक्सपर्ट है और इस सुराग ने उसे पकड़ने में मदद की।'

क्या कहना है जांच अधिकारियों का?

जांच अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने अनंत रमैया के घर से 15,000 रुपए लूटे, जिसमें से उसने 12,000 रुपये अपने बच्चे के स्कूल फीस के लिए खर्च किए।

Similar News