आंध्र प्रदेश : विजयवाड़ा में दो करोड़ रुपए से ज्यादा का गांजा जब्त

बयान में कहा गया कि वाहन में 1,137.30 किलोग्राम गांजा था जिसकी कीमत 2,27,46,000 रुपए है। ममला दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

Update: 2019-05-26 09:30 GMT

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 1100 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया है। इसकी कीमत 2.27 करोड़ रुपए बताई गयी है। डीआरआई ने रविवार को यह जानकारी दी।

ये भी देंखे:श्रीलंका: विक्रमसिंघे ने फिर से सिर उठा रहे आईएस को कुचलने की शपथ ली

डीआरआई के हैदराबाद जोनल कार्यालय ने एक बयान जारी करके कहा कि एक गोपनीय सूचना के आधार पर 24 मई को एजेंसी के अधिकारियों ने विजयवाड़ा में एक मालवाहक वाहन को रोक कर उसकी तलाशी तो वाहन में फॉस्फोजिप्सम की आड़ में गांजा ले जाया जा रहा था।

ये भी देंखे:जानिए क्यों? लोकसभा चुनाव में हार के बाद भी बस्तर सीट जीतकर खुश है कांग्रेस

बयान में कहा गया कि वाहन में 1,137.30 किलोग्राम गांजा था जिसकी कीमत 2,27,46,000 रुपए है। ममला दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

(भाषा)

Tags:    

Similar News