सावधान सरकार! किसानों का नया प्लान, पहले से ज्यादा दमदार, कल से होगा ऐसा

कल से हालात और ज्यादा खराब हो सकते है। किसानों ने सरकार से अपनी मांग मनवाने को लेकर नई रणनीति बनाई है, जिसका असर कल से दिखना शुरू हो जाएगा।

Update:2020-12-09 20:23 IST

नई दिल्ली: मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ देश भर के किसानों और सरकार के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। लगातार 14 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर डेरा दाल कर बैठे हजारों किसान आंदोलन कर रहे हैं। इस बीच सरकार से उनकी 6 स्तर पर वार्ता हुई, वहीं मंगलवार शाम गृहमंत्री अमित शाह के साथ 2 घंटे तक मंथन हुआ हालाँकि साड़ी बैठकें बेनतीजा निकली। जहां सरकार कानून पर अपने फैसले से टस से मस नहीं हो रही तो वहीं किसानों ने भी मांग न माने जाने पर आंदोलन खत्म न करने का एलान कर दिया है।

किसानों का फूटा गुस्सा, होगा भाजपा ऑफिस का घेराव

दरअसल, बुधवार को किसान नेताओं और सरकार के बीच छठे स्तर की बातचीत में भी कोई हल न निकलने के बाद किसानों ने उग्र आंदोलन की घोषणा की है। सरकार ने बैठक से पहले सिंघु बॉर्डर में एकत्र किसानों के पास एक किसान प्रस्ताव भेजा था, जिसे किसानों ने खारिज कर दिया। वहीं इसके साथ ही 14 दिसंबर को देश भर में धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की। किसानों का गुस्सा सरकार के साथ साथ रिलायंस जिओ के मालिक मुकेश अम्बानी पर भी फूटा और उन्होंने रिलांयस के उत्पादों के बहिष्कार की भी बात कही है।

ये भी पढ़ेंः 64 विदेशी राजदूत भारत में: वैक्सीन का जायजा, देश की काबलियत पर कही ये बात

14 दिसंबर को देश भर में धरना प्रदर्शन

दरअसल, बुधवार को किसान नेताओं और सरकार के बीच छठे स्तर की बातचीत में भी कोई हल न निकलने के बाद किसानों ने उग्र आंदोलन की घोषणा की है। सरकार ने बैठक से पहले सिंघु बॉर्डर में एकत्र किसानों के पास एक किसान प्रस्ताव भेजा था, जिसे किसानों ने खारिज कर दिया। वहीं इसके साथ ही 14 दिसंबर को देश भर में धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की। किसानों का गुस्सा सरकार के साथ साथ रिलायंस जिओ के मालिक मुकेश अम्बानी पर भी फूटा और उन्होंने रिलांयस के उत्पादों के बहिष्कार की भी बात कही है।

ये भी पढ़ेंः किसानों का आर्थिक युद्धः सरकार का गुस्सा अंबानी पर, रिलायंस जिओ का बहिष्कार

ऐसे में अब कल से हालात और ज्यादा खराब हो सकते है। किसानों ने सरकार से अपनी मांग मनवाने को लेकर नई रणनीति बनाई है, जिसका असर कल से दिखना शुरू हो जाएगा।

किसानों की रणनीति- हर तरफ दिखेगा आंदोलन का असर

- रिलायंस के प्रोडक्‍ट्स का बहिष्कार करेंगे किसान।

-14 दिसंबर को देशभर में धरना-प्रदर्शन होगा।

- दिल्ली की सड़कों को किसान जाम करेंगे।

- दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-आगरा हाइवे को 12 दिसंबर को रोका जाएगा।

- पूरे देश में आंदोलन तेज होगा।

- सरकार के मंत्रियों का घेराव होगा।

- 14 दिसंबर को बीजेपी के ऑफिस का घेराव होगा।

- 14 दिसंबर को हर जिले के मुख्यालय का घेराव होगा।

- 12 दिसंबर को सभी टोल प्लाजा फ्री करेंगे।

-दिल्‍ली और आसपास के राज्‍यों से 'दिल्‍ली चलो' की हुंकार भरी जाएगी।

- कृषि कानूनों के वापस होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News