जस्टिस लोया के बेटे ने कहा- मौत संदिग्ध परिस्थिति में नहीं

Update:2018-01-14 19:48 IST

नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के न्यायाधीश ब्रिजगोपाल हरकिशन लोया की मौत को लेकर किसी संदेह को खारिज करते हुए उनके परिवार ने रविवार को कहा कि इस मामले में उनको प्रताड़ित करना बंद करें।

अनुज लोया और अन्य रिश्तेदारों ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिसंबर 2014 में न्यायाधीश लोया का निधन उनके लिए दुखद और निजी मामला है।

अनुज ने कहा, "उनके निधन के बाद से परिवार सदमे में है। हम उनकी मौत के मामले में कोई जांच नहीं चाहते। उनके निधन में कोई संदेह नहीं है।"

परिवार के वकील अमीत नाईक ने कहा कि अनुज के साथ ही परिवार के सदस्य पूरे मामले को लेकर व्यथित हैं और मीडिया से अपील करते हैं कि मामले को राजनीतिक रंग न दिया जाए।

ये भी देखें : जस्टिस गोगोई ने माना-विवाद की एक वजह जज लोया की मौत का मामला भी

उन्होंने कहा कि कई लोग परिवार के सदस्यों को प्रताड़ित करने का प्रयास कर रहे हैं जबकि उन्हें लोया के निधन पर कोई संदेह नहीं है।

परिवार ने मीडिया से अपील की कि वे वकीलों और एनजीओ को बताएं कि उन्हें प्रताड़ित न किया जाए।

ये भी देखें : Stop harassing us, pleads family of deceased CBI Judge Loya

उल्लेखनीय है कि लोया का परिवार मीडिया के सामने इस मुद्दे के तूल पकड़ने के दो दिन बाद आया है। दो दिन पहले सर्वोच्च न्यायालय के चार वरिष्ठ न्यायाधीशों ने एक संवाददाता सम्मेलन में प्रधान न्यायाधीश पर कुछ मामलों के बंटवारे को लेकर असहमति जाहिर की थी।

Tags:    

Similar News