प्राइवेट-सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी है आरोग्य सेतु ऐप, इनकी होगी जिम्मेदारी

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच केंद्र सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही है। हाल ही में इसको लेकर एक नया...

Update:2020-05-03 10:33 IST

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच केंद्र सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही है। हाल ही में इसको लेकर एक नया आदेश सामने आया है। सभी निजी व सरकारी कर्मचारियों को आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करना अनिवार्य कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ये प्लानिंग, इमरान को लग सकता है झटका

हर संस्थान की होगी जिम्मेदारी

सरकार की तरफ से कहा गया है कि हर कर्मचारी चाहे वह सरकारी क्षेत्र का हो या निजी का, उसके मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप होना जरूरी है। इस बात की जिम्मेदारी उस संस्थान के मुखिया की होगी। सरकार ने कहा है कि हर संस्थान के मुखिया की जिम्मेदारी होनी चाहिए कि वहां काम कर रहे सारे कर्मचारियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप हो।

ये भी पढ़ें: रामायण के राम ने बताया कब खत्म होगा कोरोना, जानिए और क्या बोले

जोन वाइज जानकारी भी मिलेगी

बता दें कि आरोग्य सेतु ऐप हिंदी और अंग्रेजी के साथ 11 और भाषाओं में उपलब्ध है। इसमें आसपास के 10 किलोमीटर तक की जानकारी ली जा सकती है। इसको इंस्टॉल करने के बाद मोबाइल नंबर से इसमें रजिस्टर करना होता है। इसके जरिए यह जानकारी मिलती है कि हमारे आसपास कोई कोरोना संक्रमित तो नहीं है। इसमें ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन का अपडेट भी कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: इन आदतों के आप भी है शिकार तो जल्द करें सुधार, नहीं तो यह ग्रह कर देंगे बर्बाद

लॉक डाउन के बीच नासिक में लखनऊ आई ट्रेन, घर वापसी पर लोगों के खिले चेहरे

लॉकडाउन के पालन में भारतीय दूसरे देशों से आगे, गूगल ने किया बड़ा खुलासा

कोरोना वॉरियर्स को सलाम करेगी भारतीय सेना, आसमान से होगी अस्पतालों पर पुष्पवर्षा

Tags:    

Similar News