डीएक्टिवेट हुए 81 लाख 'आधार', ऐसे चेक करें कहीं आपका तो नहीं हुआ

केंद्र सरकार ने करीब 81 लाख से ज्यादा आधार कार्ड डीएक्टिवेट कर दिए हैं। आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने यह कदम उठाया है।

Update:2017-08-17 07:22 IST
कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए 31 दिसंबर तक दे सकेंगे आधार

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने करीब 81 लाख से ज्यादा आधार कार्ड डीएक्टिवेट कर दिए हैं। आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने यह कदम उठाया है। जिन लोगों के आधार कार्ड में गड़बडियां थीं उनका कार्ड डीएक्टिवेट किया गया है।

यह भी पढ़ें .... फसली ऋण के लिए आधार अनिवार्य करें बैंक : आरबीआई

कुछ ही दिनों पहले सरकार ने करीब 11 लाख 44 हजार पैन कार्ड डीएक्टिवेट कर दिए थे। नियमों के मुताबिक एक व्यक्ति एक से ज्यादा पैन कार्ड अपने नाम पर इश्यू नहीं करवा सकता। सरकार ने कई फेक पेन कार्ड भी बंद किए हैं।

अगली स्लाइड में हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे अपने आधार कार्ड की वैलिडिटी जांच सकते हैं ...

ऐसे जानें आपका आधार वैलिड है या नहीं ?

-अपना आधार कार्ड चेक करने के लिए यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं।

-आपको आधार सर्विसेस कॉलम में वैरिफाई आधार नंबर का ऑप्शन दिखेगा।

-वैरिफाई आधार नंबर पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा।

-जहां आपको अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड डालना होगा।

-इसके बाद वेरीफाई पर क्लिक करते हे आपको पता चल जाएगा कि आपका आधार वैलिड है या नहीं।

Similar News