केजरीवाल बता रहे हैं- देश भर के लोग मोदी सरकार से नाराज हैं

Update:2018-05-31 17:58 IST

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि उपचुनाव के नतीजों से पता चलता है कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से नाराज हैं और उन्हें हटाना चाहते हैं।

ये भी देखें : EC करप्ट, बीजेपी को अब दोस्त की जरूरत नहीं : उद्धव ठाकरे

आम आदमी पार्टी नेता ने कहा, "परिणाम से पता चलता है कि देश भर के लोग मोदी सरकार से नाराज हैं। लोग अब तक कह रहे थे कि उनके पास क्या विकल्प है। अब वे कह रहे हैं कि मोदी जी विकल्प नहीं हैं और लोग उन्हें हटाने को कह रहे हैं।"

ये भी देखें : भाई साब ! यहां उपचुनाव में सत्ताधारी पार्टी के अध्यक्ष ही हार गए

भारतीय जनता पार्टी के लिए गुरुवार को आए दस राज्यों की 10 विधानसभा सीटों व चार लोकसभा सीटों के उपचुनावों के नतीजे बड़ा झटका साबित हुए हैं।

Tags:    

Similar News