अरविंद केजरीवाल बोले- एक बार MCD का चुनाव जिता दो, सालभर में दिल्ली को लंदन बना देंगे

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 05 मार्च को दिल्ली के तीन इलाकों में नागरिक सुविधाओं का उद्घाटन किया। बता दें कि दिल्ली में जल्द ही निगम चुनाव (एमसीडी) होने वाले हैं।

Update: 2017-03-06 04:25 GMT

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार (05 मार्च) को दिल्ली के तीन इलाकों में नागरिक सुविधाओं का उद्घाटन किया। बता दें, कि दिल्ली में जल्द ही निगम चुनाव (एमसीडी) होने वाले हैं। इसके लिए आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में अपना एजेंडा भी तय कर लिया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने उत्तम नगर इलाके में एक जनसभा में कहा कि अगर एक बार हम एमसीडी का चुनाव जीत गए तो एक साल के अंदर हम दिल्ली को लंदन की तरह साफ सुथरा बना देंगे। दिल्ली की तुलना फिर लंदन से की जाएगी।

यह भी पढ़ें ... केजरीवाल को HC से झटका, नहीं मिलेगी जेटली के बैंक खातों की जानकारी, याचिका में कोई दम नहीं

और क्या बोले केजरीवाल ?

-दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने जो भी वादे किए, वो सभी पूरे किए जा चुके हैं।

-देश के किसी भी राज्य की सरकार ने इतना काम नहीं किया जितना आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में किया।

यह भी पढ़ें ... हरसिमरत कौर ने कहा- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ISI कर रही स्पॉन्सर

करप्शन का आरोप

-केजरीवाल ने नगर निकाय पर करप्शन का आरोप लगाया।

-उन्होंने कहा कि पार्षद अपनी जेब भर रहे हैं।

-चुनावों से पहले बीजेपी और कांग्रेस के पार्षद साइकिल और स्कूटर पर घूमते नजर आते हैं।

-लेकिन अब, हर पार्षद के पास पांच बंगले और पांच गाड़ियां हैं।

 

 

Tags:    

Similar News