ED रिमांड में मनेगी CM केजरीवाल की होली, बोले- 'जेल से ही चलाऊंगा सरकार..इतनी जल्दी एक्शन सोचा न था'
Arvind Kejriwal News: सीएम अरविंद केजरीवाल को गुरुवार रात उनके आवास से अरेस्ट किया गया था। मुख्यमंत्री को दिल्ली हाई कोर्ट से गिरफ्तारी से रोक की याचिका पर राहत नहीं मिली थी।;
Arvind Kejriwal ED Custody: दिल्ली शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में शुक्रवार (22 मार्च) को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कस्टडी में भेज दिया। इसका मतलब साफ है कि, दिल्ली के सीएम की होली इस बार ईडी रिमांड रूम में ही मनेगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए। अदालत ने केजरीवाल की रिमांड पर अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने ईडी को 28 मार्च तक के लिए अरविंद केजरीवाल की रिमांड दी। हालांकि, इस बीच अदालत में खबरिया चैनल 'आज तक' से बातचीत में केजरीवाल ने कहा, 'मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दूंगा। जेल से ही सरकार चलाऊंगा।'
केजरीवाल- अंदर हो या बाहर, सरकार वहीं से चलेगी
केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में अपनी गिरफ्तारी और संबंधित मामले में कई बातें खुलकर बतायी। उन्होंने कहा, 'मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दूंगा। अगर, करना पड़ेगा तो जेल से ही अपनी सरकार चलाऊंगा। केजरीवाल ने ये भी कहा कि, अंदर हो या बाहर, सरकार वहीं से चलेगी। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि, 'मुझे यकीन है कि हमें दिक्कतें आएंगी बावजूद हम इसी से काम करने की कोशिश करेंगे। क्योंकि, दिल्ली की जनता यही चाहती है।'
दिल्ली CM के तीनों वकीलों ने किया कस्टडी का विरोध
आपको बता दें, अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को 6 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी थी। वहीं, केजरीवाल की तरफ से पेश हुए 3 वकील अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi), विक्रम चौधरी (Vikram Chaudhary) और रमेश गुप्ता (Ramesh Gupta) ने ईडी कस्टडी का विरोध किया।
'सोचा नहीं था ED इतनी जल्दी आएगी'
समाचार संस्था से अरविंद केजरीवाल ने अपने स्वास्थ्य को लेकर भी बातें की। केजरीवाल बोले, मेरा स्वास्थ्य एकदम ठीक है। ED के अचानक आने पर केजरीवाल ने कहा, 'मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। मैंने नहीं सोचा था कि दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बाद ईडी इतनी जल्दी मुझे गिरफ्तार करने आएगी। सोचा था कि वे गिरफ़्तारी से पहले कम से कम दो-तीन दिन इंतज़ार करेंगे। मुझे अपने माता-पिता से आशीर्वाद लेने तक का मौका नहीं मिला।'
ईडी अधिकारियों का व्यवहार अच्छा रहा
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में ईडी अधिकारियों के अच्छे और सम्मानजनक व्यवहार के बारे में बताया। उन्होंने कहा, 22 मार्च की रात कोई पूछताछ नहीं हुई। हिरासत के दौरान भी अधिक पूछताछ की उम्मीद नहीं है।
क्या आप डरे हैं?...ये बोले केजरीवाल
जब उनसे पूछा गया कि, क्या आप डरे हुए हैं? इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा, बिल्कुल डरा हुआ नहीं हूं। उन्हें जो भी चाहिए मैं पूरी तरह तैयार हूं। इनका उद्देश्य पूछताछ करना तो है ही नहीं। जनता का समर्थन ही मायने रखता है।'
केजरीवाल- 'मेरी समझ नहीं आता कि...'
अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले का 'किंगपिंग' बताया गया। इस सवाल पर उन्होंने कहा, 'शराब नीति कई स्तरों से गुज़री थी। विधि सचिव, वित्त सचिव सभी ने हस्ताक्षर किए। दिल्ली के उप राज्यपाल ने भी हस्ताक्षर किए थे। मेरी समझ नहीं आता कि केजरीवाल और सिसौदिया ही कटघरे में कैसे हैं?'
साउथ कार्टेल को फायदा पहुंचाया गया
प्रवर्तन निदेशालय ने अदालत को बताया कि, 'दिल्ली की नई शराब नीति में साउथ कार्टेल को फायदा पहुंचाने का काम किया गया। सीएम इस पूरे षडयंत्र के किंग-पिन हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि, 9 समन भेजने के बावजूद भी मुख्यमंत्री ने जांच में सहयोग नहीं किया। यही वजह है कि उन्हें कस्टडी में लेकर पूछताछ करना जरूरी है।'