Arvind Kejriwal: केजरीवाल ने मोहन भागवत को लिखी चिट्ठी, RSS और बीजेपी को लेकर पूछे गंभीर सवाल

Arvind Kejriwal: अरविन्द केजरीवाल ने मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने गंभीर सवाल पूछे हैं।

Newstrack :  Network
Update:2025-01-02 12:57 IST

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को नए साल पर चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी के जरिये केजरीवाल ने उनसे बीजेपी को लेकर कई सवाल पूछे हैं। इसके अलावा दिल्ली चुनाव का भी जिक्र केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में किया है। पूर्व सीएम ने चिट्ठी के जरिये पूछा कि बीजेपी ने पिछले दिनों में जो भी गलत किया, क्या आरएसएस उसका समर्थन करती है?

अपनी चिट्ठी में केजरीवाल, मोहनभागवत के लिए लिखते हैं कि मैं आशा करता हूं कि आप स्वस्थ होंगे। मीडिया में खबरें चल रहीं हैं कि RSS दिल्ली चुनावों में बीजेपी के लिए वोट मांगेगी। क्या ये सही है? बीजेपी के नेता खुलकर पैसे बांट रहे हैं, क्या आरएसएस वोट खरीदने का समर्थन करती है? चिट्ठी में आगे केजरीवाल ने लिखा है कि बड़े स्तर पर दलित, पूर्वांचली के वोट काटे जा रहे हैं, क्या आरएसएस को लगता है ये जनतंत्र के लिए सही है? साथ ही उन्होंने सवाल किया है कि क्या आरएसएस को नहीं लगता बीजेपी जनतंत्र को कमजोर कर रही है?



मोहन भागवत को देना चाहिए चिट्ठी का जवाब- आप प्रवक्ता 

अरविन्द केजरीवाल के चिट्ठी लिखने के बाद आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हाल ही में दिल्ली में कुछ बहुत ही अलोकतांत्रिक घटनाएं हुईं। इसलिए अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी की मातृ संस्था आरएसएस से सवाल पूछे हैं। हम सभी ने देखा कि कैसे बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पैसे बांट रहे थे और उन्होंने मतदाताओं के नाम हटाने के लिए आवेदन डाले हैं। यह अवैध है। मोहन भागवत को पत्र का जवाब देना चाहिए। 

इससे पहले भी केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी थी। जिसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी के रिटायरमेंट को लेकर सवाल किया था। उस पत्र में केजरीवाल ने मोहनभागवत ने पांच सवाल पूछे थे। जिसमें उन्होंने कहा कि जिस कानून के तहत लालकृष्ण आडवाणी को 75 पार पर रिटायर किया गया, क्या वो पीएम मोदी पर लागू नहीं होगा?

Tags:    

Similar News