Ashish Patel:'औकात हो तो मेरे सीने पर गोली मारो...' योगी के इस मंत्री ने यूपी STF को ललकारा, जानिये क्या है वजह

Ashish Patel: कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपनी पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई। इस दौरान आशीष पटेल अलग ही तेवर में दिखे।

Newstrack :  Network
Update:2025-01-02 15:41 IST

Ashish Patel (Photo: Newstrack)

Ashish Patel: कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपनी पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई। इस दौरान आशीष पटेल अलग ही तेवर में दिखे। मंच से उन्होंने चुनौतीपूर्ण स्वर में कहा, "मेरी और मेरी पत्नी की संपत्ति की जांच करवा लो। एक धरना मास्टर है, जिसे पैसे देकर धरने पर बैठाया जाता है। एसटीएफ के किस अधिकारी ने दो लोगों को धरने पर बैठाने के लिए भेजा, इसका पता करवा लो। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। स्पेशल टास्क फोर्स वाले पैर पर गोली मारते हैं, अगर हिम्मत है तो सीने पर गोली मारो।"

संबोधन के दौरान, आशीष पटेल ने अपनी ही सरकार पर कड़ा हमला करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए। सिराथू से विधायक और अपनी पार्टी की नेता पल्लवी पटेल द्वारा उठाए गए आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ एक साजिश रची जा रही है। मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा, "मैं थप्पड़ खाकर चुप बैठने वाला नहीं हूं, ईंट का जवाब पत्थर से दूंगा।"

पल्लवी पटेल ने प्राविधिक शिक्षा विभाग में नियुक्तियों को लेकर गड़बड़ी का आरोप लगाया था, जिस पर आशीष पटेल ने दावा किया कि यह आरोप उनके खिलाफ चल रही "सामाजिक न्याय की लड़ाई" को कमजोर करने के लिए लगाए गए हैं। उन्होंने एसटीएफ से अपनी जान को खतरा बताते हुए यह चुनौती भी दी, "स्पेशल टास्क फोर्स वाले पैर पर गोली मारते हैं, लेकिन हिम्मत है तो सीने पर गोली मारो।"

मीडिया से जताई नाराजगी

मंत्री ने मीडिया और सूचना विभाग पर भी आरोप लगाए। उनका कहना था कि उनके अच्छे कार्यों को मीडिया में दबाया जा रहा है, जबकि नकारात्मक खबरें प्रचारित की जा रही हैं। उन्होंने कहा, "मुझे सकारात्मक खबरें नहीं छपने दी जातीं और नकारात्मकता को बढ़ावा दिया जाता है, यह राजनीति का हिस्सा है।" आशीष पटेल ने सूचना विभाग के दुरुपयोग पर भी टिप्पणी करते हुए कहा, "किसी की इज्जत को नुकसान मत पहुंचाइए।" इसके साथ ही, उन्होंने मीडिया पर आरोप लगाया कि उन पर 1700 करोड़ रुपये का दबाव है, जिसके कारण उनकी सही बातें सामने नहीं आ पा रही हैं।

पल्लवी पटेल को बताया 'धरना मास्टर'

मंत्री ने पल्लवी पटेल को "धरना मास्टर" करार देते हुए उनकी संपत्ति की जांच करने की मांग की और कहा, "धरना मास्टर के कॉल रिकॉर्ड को खोलवाइए, सब कुछ साफ हो जाएगा कि यह खेल कहां से चल रहा है।" उन्होंने खुद और अपनी पत्नी, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की संपत्ति की जांच की खुली चुनौती दी।

अपने भाषण में आशीष पटेल ने खुद को सरदार पटेल का बेटा बताते हुए कहा, "मैं कभी डरने वाला नहीं हूं। कार्यकर्ताओं ने कहा है तो अब मुझे और मजबूती से लड़ाई लड़नी पड़ेगी।" 

क्या है पूरा मामला?

सिराथू से समाजवादी पार्टी की विधायक और अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल ने प्राविधिक शिक्षा विभाग में हुई नियुक्तियों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। उनका दावा था कि पुरानी सेवा नियमावली के तहत नियुक्तियां कर अनियमितता की गई। इसके विरोध में वह विधानसभा में धरने पर भी बैठी थीं।

Tags:    

Similar News