Assembly Election Results 2023: MP में प्रचंड जीत छत्तीसगढ़-राजस्थान में 5 साल बाद आई बीजेपी, कामारेड्डी में हारे सीएम केसीआर और रेवंत रेड्डीय अशोक गहलोत ने दिया इस्तीफा
Assembly Election Results 2023 LIVE: भाजपा 55 सीटों पर आगे
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की जारी मतगणना के बीच 12.31 बजे तक भाजपा आगे चल रही है। चुनाव आयोग के मुताबिक, राज्य में भाजपा 55, कांग्रेस 33, जीजीपी और सीपीआई 1-1 सीटों पर आगे है।
Assembly Election Results 2023 LIVE: एमपी में बीजेपी की बड़ी जीत
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी वैष्णव ने आज भोपाल में स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कहा कि यह मध्य प्रदेश में बीजेपी की बड़ी जीत है। बीजेपी सरकार ने काम किया है, लोगों को डबल इंजन सरकार, पीएम मोदी के नेतृत्व और सीएम के प्रदर्शन पर भरोसा है। मैं शिवराज सिंह चौहान और सभी को बधाई देता हूं।
Assembly Election Results 2023 LIVE: भाजपा के पक्ष में आए रुझानों पर बोले उन्नाव से भाजपा सांसद
भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड सांसद साक्षी महाराज ने नतीजे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हम पहले ही कह चुके थे कि भारतीय जनता पार्टी की भारी बहुमत से राजस्थान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सरकार बनने वाली है और बनाएंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें:
Election Result 2023: 'कांग्रेस को अपने और अपने विधायकों पर नही हैं विश्वास ' बोले-साक्षी महाराज
Assembly Election Results 2023 LIVE: हैदराबाद में सीएम ऑफिस पर पसरा सन्नाटा
चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, तेलंगाना चुनाव में बीआरएस की पिछड़ने के चलते हैदराबाद में सीएम कैंप कार्यालय वीरान नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख के चन्द्रशेखर राव इस समय सीएम आवास पर हैं।
Assembly Election Results 2023 LIVE: कांग्रेस पर्यवेक्षक जयपुर पहुंचे
राजस्थान के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षक बीएस हुड्डा, मुकुल वासनिक और शकील खान प्रदेश में जारी मतगणना के बीच जयपुर पहुंचे हैं। चुनावी नतीजों के रुझान पर वासनिक ने कहा कि ये शुरुआती रुझान हैं। नतीजे सामने आने दीजिए। बता दें कि रुझानों में राज्य में भाजपा सत्ता पर लौटती दिखाई दे रही है। प्रदेश की 200 सीटों में से 199 सीटों पर हुई वोटिंग में भाजपा 155 और कांग्रेस 64 सीटों से रुझानों में आगे चल रही है। जबकि 1 सीट पर वोटिंग बाद में होगी।
Assembly Election Results 2023 LIVE: एमपी में शांतिपूर्ण गिनती जारी
प्रदेश में जारी मतगणना पर मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि 52 जिलों में से प्रत्येक में वोटों की गिनती समय पर शुरू हुई है। हर जगह गिनती शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है। कई राउंड हो चुके हैं। हम कई जगहों पर चुनावी नतीजे दिखा रहे हैं, जैसे कि कई जगह, जैसे मॉल, स्टेशनों के प्लेटफॉर्म और जहां भी लोगों की संख्या ज्यादा है। वहां तकनीकी खराबी भी ज्यादा नहीं है। कुछ जगहों पर सर्वर की दिक्कत है, लेकिन हम जल्द ही उन्हें सुलझा लेंगे... जैसे-जैसे हमने बढ़ोतरी की है ईवीएम और डाक मतपत्र दोनों के लिए टेबलों की संख्या में। मेरा मानना है कि मतगणना शुरू होने के चार घंटे बाद हमें परिणाम मिलना शुरू हो जाएगा।
Assembly Election Results 2023 LIVE: NDPP के खाते में आया तापी सीट
चार राज्यों विधानसभा चुनाव नतीजों के बीच आज नागालैंड में तापी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का फैसला भी आया है। इस उप चुनाव में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) ने जीत हासिल की है।
Assembly Election Results 2023 LIVE: लोगों ने वोटिंग में दिखाया गुस्सा, तीनों जगह भाजपा
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की बढ़त के बीच पार्टी नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने रविवार को मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि रुझानों में बीजेपी को साफ समर्थन मिल रहा है। लोगों का गुस्सा वोटिंग में दिख रहा है। बीजेपी सरकार बनाएगी तीनों राज्यों में पूर्ण बहुमत के साथ।
Assembly Election Results 2023 LIVE: पाटन से सीएम बघेल पीछे, भतीजा आगे
छत्तीसगढ़ के निवर्तमान सीएम भूपेश बघेल 448 वोट पीछे चल रहे हैं। वह दुर्ग जिले की पाटन विधानसभा सीटे से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें उनके भतीजे विजय बघेल ने पीछे किया है।
Assembly Election Results 2023 LIVEछ कार्यकर्ताओं ने सोनिया और गांधी के पोस्टर पर डाले दूध
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनते देख कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी सांसद राहुल गांधी और राज्य पार्टी प्रमुख रेवंत रेड्डी वाले पोस्टर पर दूध डालकर जश्न मना रहे हैं। चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, पार्टी अब तक राज्य की कुल 119 सीटों में से 57 पर आगे चल रही है।