Assembly Election Results 2023: मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलता साफ दिख रहा है। यहां भाजपा की सरकार बनना तय माना जा रहा है। अब तक के रुझानों में मध्य प्रदेश में भाजपा 150 के पार और राजस्थान में भी बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है, छत्तीसगढ़ में भी भाजपा जीतती दिख रही है और सरकार बनती नजर आ रही है तो वहीं तेलंगाना में कांग्रेस भारी बहुमत के साथ जीत दिख रही है।