Atal Bihari Vajpayee: पूर्व पीएम वाजपेयी की आज 5वीं पुण्यतिथि, प्रधानमंत्री मोदी समेत अन्य भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary Live: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज पांचवीं पुण्यतिथि है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित 'अटल सदैव' समाधि स्थल पर कई गणमान्य नेता पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं।;

Update:2023-08-16 07:48 IST
Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary Live: (Social Media)

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary Live: दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 5वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर उनके समाधि स्थल सदैव अटल पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसमें भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के घटक दलों के बड़े नेता शामिल हुए। सबसे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पूर्व पीएम की समाधि पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बुधवार सुबह सदैव अटल पहुंचे और दिवंगत वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे।

अटल बिहारी वाजपेयी की आज 5वीं पुण्यतिथि

इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, मैं भारत के 140 करोड़ लोगों के साथ मिलकर उल्लेखनीय अटल जी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनके नेतृत्व से भारत को बहुत लाभ हुआ। उन्होंने हमारे देश की प्रगति को बढ़ावा देने और कई क्षेत्रों में इसे 21वीं सदी में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, श्री अटलजी की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें स्मरण एवं नमन करता हूँ। उन्होंने देश को विकास और सुशासन के पथ पर अग्रसर किया। उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए लिखा, आधारित राजनीति के सबसे उच्च मानक स्थापित किए। राष्ट्रसेवा की अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से एक तरफ उन्होंने सुशासन की नींव रखी तो दूसरी ओर उन्होंने पोखरण से पूरे विश्व को भारत के सामर्थ्य का परिचय कराया। अपने संगठन कौशल से पार्टी को शून्य से शिखर तक पहुँचाने में अमूल्य योगदान देने वाले ऐसे युगपुरुष को उनकी पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन।

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कविता के जरिए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया।

बता दें कि कभी अटल बिहार वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे और अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बुधवार को सदैव अटल पहुंचकर दिवंगत प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे

Tags:    

Similar News