'अतीक अहमद के हत्यारे गोडसे की नाजायज औलाद, योगी सरकार ने UAPA क्यों नहीं लगाया?' भड़के ओवैसी ने पूछे सवाल

Asaduddin Owaisi on Atiq Ahmad: एआईएमआईएम के प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पुलिस हिरासत में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या पर यूपी की योगी सरकार को घेरा है। उन्होंने पूछा, कि हमलावरों के खिलाफ UAPA क्यों नहीं लगाया गया?

Update:2023-04-21 23:20 IST
असदुद्दीन ओवैसी (Social Media)

Asaduddin Owaisi on Atiq Ahmad: यूपी पुलिस की हिरासत में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर सियासत तेज है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने योगी सरकार पर करारा वार किया है। ओवैसी ने दावा किया है कि उसके (अतीक-अशरफ) हत्यारे आतंकवादी हैं। AIMIM प्रमुख ने आरोपियों पर UAPA नहीं लगाए जाने को लेकर यूपी सरकार से कई सवाल किए।

एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अतीक भाइयों की हत्या की साजिश पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, 'हत्या में इस्तेमाल प्रत्येक हथियार की कीमत 8 लाख रुपए है। हमने मीडिया रिपोर्ट्स में देखा है कि हत्या के एक आरोपी का परिवार झोपड़ी में, जबकि दूसरे का परिवार एक कमरे में रहता था। उनके पास ये अवैध धन कैसे और कहां से आया?'

'हत्यारे गोडसे की नाजायज औलाद'

असदुद्दीन ओवैसी का गुस्सा फूटा। उन्होंने कहा, 'इन हत्यारों को ट्रेनिंग दी गई थी। जिससे पता चलता है कि ये हत्यारे गोडसे की नाजायज औलाद हैं। क्योंकि, गोडसे ने गांधी को गोली मारी थी। ये हत्यारे गोडसे के उत्तराधिकारी हैं। ये तीनों हत्यारे आतंकी सेल का हिस्सा हैं।' गौरतलब है कि, अतीक अहमद की हत्या के बाद से ही ओवैसी भड़के हुए हैं। योगी सरकार और यूपी पुलिस को घेरने का वो एक भी मौका नहीं छोड़ रहे।

क्या अब तक चिट्ठी नहीं मिली?

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से पूछता हूं, क्या आपको पत्र नहीं मिला। मृतक ने पहले कहा था कि वह यूपी के सीएम और सीजेआई को पत्र भेजेगा। जिसमें लिखा है अगर वह मर जाता है तो जिम्मेदार कौन है? ओवैसी ने हत्यारों को आतंकवादी और कट्टरपंथी बताया। साथ ही कहा, सरकार को उन्हें रोकना चाहिए।'

'डर के मत जियो...हिम्मत दिखाओ'

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया ओवैसी ने एक कार्यक्रम के दौरान ये भी कहा, कि 'डर के मत जियो। मैं तुम्हें (मौजूद लोगों को) कानून के खिलाफ जाने के लिए नहीं कह रहा। कानून के दायरे में रहकर अपनी हिम्मत दिखाओ। वो कहते हैं हमारे देश में जो हथकड़ी में हैं, उन्हें पुलिस हिरासत में मारा जा रहा है।'

यूपी पुलिस पर तंज-...दूल्हे की बारात में आए हैं

ओवैसी अपने संबोधन के दौरान खासे नाराज दिखे। उनका गुस्सा बार-बार देखने को मिला। वो यहीं नहीं रुके। आगे कहा, 'जब गोलियां चलीं तो अतीक और अशरफ को घेर कर खड़ी पुलिस ने एक भी गोली नहीं चलाई। ऐसा लग रहा था कि वे (पुलिस) दूल्हे की बारात में आए हैं।'

Tags:    

Similar News