Atul Subhash Suicide Case: मेंटेनेंस के पैसे मांगने का खुला राज, जानें 60 लाख के फ्लैट की क्या है कहानी
Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष के सुसाइड नोट और वीडियो से पता चला कि निकिता सिंघानिया ने 80 हजार मेंटेनेंस की डिमांड की थी।;
Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष सुसाइड केस से जुड़ी बड़ी जानकारी निकल के सामने आई है। दरअसल सुभाष ने सुसाइड वीडियो में यह बताया था कि निकिता मेंटेनेंस के नाम पर उससे 80 हजार रूपए मांगे थे। जबकि वो खुद एक अच्छी नौकरी करती है। यह डिमांड निकिता ने जौनपुर फैमिली कोर्ट में किया था। कोर्ट में जब निकिता ने कहा था कि उसे मेंटेनेंस के लिए 80 हजार रूपए चाहिए तो अतुल ने जब कहा था कि वो 80 हजार रुपये बतौर मेंटेनेंस नहीं दे सकता। निकिता खुद अच्छा कमाती है। ऐसे में उसे 80 हजार रुपये प्रति माह क्यों दिए जाएं। जिसके जवाब में निकिता ने फ्लैट का बड़ा राज खोला।
क्या है 60 लाख फ़्लैट का राज
अतुल सुभाष ने कहा कि कोर्ट में जवाब देते हुए निकिता ने कहा कि उसने जौनपुर में एक फ्लैट लिया है। और उस फ़्लैट की कीमत 60 लाख रूपए है। वो फ़्लैट उसने लोन पर लिया है। जिसकी किस्त उसे हर महीने देनी पड़ती है। और उसकी सैलरी का सारा पैसा उसी लोन की क़िस्त में चला जाता है। जिससे उसे महीने का खर्च निकालने में बहुत मुश्किल होती है।
बता दें कि AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को बेंगलुरु के अपने फ़्लैट में आत्महत्या कर ली थी। लेकिन आत्महत्या से पहले उसने 24 पन्नों का सुसाइड नोट और एक वीडियो छोड़ी थी। जिसके आधार पर बेंगलुरु पुलिस ने निकिता सिंघानिया और उसके परिवार के सदस्यों के ऊपर केस दर्ज किया था। और 14 दिसम्बर को बेंगलुरु पुलिस द्वारा निकिता सिंघानिया, उनकी माँ और निकिता के भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हे प्रयागराज कोर्ट ने फिलहाल 15 दिन की न्यायिक हिरासत पर तीनों आरोपियों को भेज दिया है।
अतुल से मांगे गए तीन करोड़ रूपए
अतुल सुभाष ने अपने वीडियो में बताया कि निकिता ने सबसे पहले मुझसे एक करोड़ रूपए की डिमांड की थी। फिर उसने बेटे के मेंटेनेंस के नाम पर 40 हजार रूपए मांगें जिसे मै देता था। लेकिन बाद में निकिता ने उसे बढ़ाकर 80 मांगना शुरू कर दिया था। अतुल ने वीडियो में कहा कि उसकी तो सैलरी भी इतनी नहीं थी वो कहाँ से इतने पैसे देता। अतुल ने आगे बताया कि जब निकिता का इससे मन नहीं भरा तो उसने तीन करोड़ रूपए मुझसे मांगे।
अतुल ने बताया कि कोर्ट में इतने रूपए मांगने पर जब मैंने कहा कि मै सुसाइड कर लूंगा तो निकिता बोली तुम कर लो सुसाइड। इसपर जज साहिबा ने ने कुछ नहीं कहा बल्कि वो हंसने लगी। और मुझसे बोली कि तुम मुझे 5 लाख रुपये दे दो। मैं केस सैटल कर दूंगी। मुझे जज साहिबा रीता कौशिक ने भी पैसों के लिए खूब टॉर्चर किया।