नई दिल्ली। रिलायंस जियो कंपनी अपने ग्राहकों को 4 दिन बाद जबरदस्त झटका देने वाली है। लंबे समय से ग्राहकों को गजब के ऑफर देने वाली ये कंपनी अब अपनी एक सेवा को खत्म करने वाली है। जी हां। दरअसल, अब जियो ने अपने बैंक पेमेंट सेवा को 4 दिनों बाद खत्म करने का फैसला किया है। यानी कि अब जियो के ग्राहक 27 फरवरी के बाद मोबाइल वॉलेट से पेमेंट नहीं कर पाएंगे।
कंपनी ने ये फैसला भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के बाद लिया है। कंपनी के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी गाइडलाइन में कहा है कि मोबाइल वॉलेट से पैसा बैंक में ट्रांसफर करने की सुविधा को बंद किया जा रहा है। बता दें कि रिजर्व बैंक का यह आदेश 27 फरवरी से लागू होगा।
जियो मनी ने अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि वह एक बार में अगर अपने पैसे इस तारीख के पहले बैंक में ट्रांसफर कर देते हैं, तो उनसे कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा।
फ़िलहाल अभी जिन ग्राहकों के जियो मनी खाते में पसे है उनको 26 फरवरी तक बैंक में पैसा ट्रांसफर करने की अंतिम मोहलत दी गई है