अखिलेश-मुलायम खेमेबाजी: आजम बोले- धुंध है, अंधेरा नहीं, मैंने हमेशा पुल की तरह काम किया
आजम खान ने अखिलेश और मुलायम के बीच चल रही खेमेबाजी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैंने हमेशा से एक पुल की तरह काम किया है।
नई दिल्ली : पिछले कई दिनों से जारी दंगल में समाजवादी पार्टी साफ तौर से दो खेमे में बंट चुकी है। पार्टी में किसी भी तरह की टूट ना हो, सब कुछ ठीक हो जाए और पार्टी चुनाव में एक साथ होकर लड़े, इसी प्रयास में पार्टी के कद्दावर कैबिनेट मंत्री आजम खान लगे हुए हैं।
यह भी पढ़ें ... सपा में घमासानः पिता-पुत्र में सुलह कराने के लिए आजम की जोर आजमाइश शुरू
आजम ने क्या कहा ?
-समाजवादी पार्टी में सुलह के कोशिश कराने में जुटे आजम खान ने कहा कि उनका मकसद यही है कि किसी भी तरह से सपा टूटने न पाए।
-आजम ने अखिलेश और मुलायम के बीच चल रही खेमेबाजी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैंने हमेशा से एक पुल की तरह काम किया है।
-हां धुंध जरूर छाई है, लेकिन अंधेरा नहीं है।
-इससे पहले भी आजम कह चुके हैं कि समाजवादी पार्टी को लेकर मुस्लिम काफी फिक्रमंद हैं।
-उन्होंने कहा कि मुझे अभी भी उम्मीद है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा।
-आजम ने कहा कि पार्टी के लोग बयानबाजी से बचें और जनता के बीच अपनी छवि बना कर रखें।
-आजम ने समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल पर भी अपनी राय रखी।
-उन्होंने कहा कि अब गेंद चुनाव आयोग के पाले में है। देखते हैं किसको क्या मिलता है।
यह भी पढ़ें ... EC में मुलायम ने ‘साइकिल’ पर ठोका अपना दावा, कहा- एक आदमी हमारे लड़के को बहका रहा
चुनाव आयोग से मिले मुलायम-रामगोपाल
-गौरतलब है कि सोमवार (9 जनवरी) को मुलायम सिंह यादव और रामगोपाल यादव दोनों ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की।
-मुलायम ने रामगोपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके और अखिलेश के बीच कोई विवाद नहीं है, पूरे घमासान के पीछे एक आदमी है।
-उसी ने अखिलेश को बहकाया है।
-वहीं रामगोपाल यादव ने कहा कि चुनाव आयोग से उन्होंने मांग की है कि विवाद का निपटारा जल्द कर दिया जाए।
-क्योंकि यूपी में जल्द ही विधानसभा चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है।