बालाकोट से भी ज्यादा तबाही मचाने वाला है ये स्पाइस 2000 बम
बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर हमले करने में जो स्पाइस 2000 बम काम में आए थे, उनका एडवांस वर्जन अब भारत को मिलने वाला है।;
लखनऊ डेस्क: बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर हमले करने में जो स्पाइस 2000 बम काम में आए थे, उनका एडवांस वर्जन अब भारत को मिलने वाला है।
भारतीय वायुसेना को स्पाइस 2000 बम के बंकर बस्टर वर्जन सितंबर महीने के दूसरे सप्ताह के आखिरी तक मिल जाएंगे। यह स्पाइस 2000 बम का बेहद एडवांस वर्जन है।
पढ़ें...
पाक का F-16 गिराने वाले भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को कल मिलेगा वीर चक्र
अब दुश्मनों की खैर नहीं, भारतीय वायुसेना को मिला ये हवाई योद्धा
भारतीय वायुसेना ने बालाकोट एयरस्ट्राइक में स्पाइस 2000 बम का ही इस्तेमाल किया था।
स्पाइस 2000 बम:
रक्षा जानकार कर्नल आशीष खन्ना का कहना है कि भारतीय वायुसेना को जल्द ही स्पाइस 2000 बम के बंकर बस्टर वर्जन मिल जाएंगे।
इससे भारतीय वायुसेना की ताकत में इजाफा होगा और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सकता है।
स्पाइस बम के बंकर बस्टर वर्जन वायुसेना को सितंबर महीने के दूसरे सप्ताह के आखिरी तक मिल जाएंगे।
इसके लिए भारत और फ्रांस के बीच 300 करोड़ रुपये की डील पर साइन हुए थे।
पढ़ें...
लापता भारतीय वायुसेना के विमान का मिला मलबा, पहली तस्वीर आई सामने
भारतीय वायुसेना के लापता विमान का अभी तक कोई पता नहीं, सर्च ऑपरेशन जारी
जंग की धमकी:
भारतीय वायुसेना को स्पाइस 2000 बम के बंकर बस्टर वर्जन उस समय मिलने जा रहे हैं, जब अनुच्छेद 370 को हटाए जाने को लेकर पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।
पाकिस्तान लगातार भारत को जंग की धमकी दे रहा है।
इससे पहले फरवरी में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर स्पाइस 2000 बम बरसाए थे, जो इजरायली एम्युनिशन के भेदक वर्जन वाले बम थे।
पढ़ें...
भारतीय वायुसेना के लापता विमान का अभी तक कोई पता नहीं, सर्च ऑपरेशन जारी
दुश्मन बच नहीं सकता:
अब जो फ्रांस से लिए जा रहे हैं, वो बंकर बस्टर वर्जन वाले स्पाइस 2000 बम हैं। इन बमों की स्टैंडऑफ रेंज 60 किलोमीटर है।
स्पाइस 2000 बम में एमके-84, बीएलयू-109, एपीडब्ल्यू और आरएपी-2000 की तरह वॉरहेड के लिए ऐड-ऑन किट लगा होता है। यह बम गिरने के बाद भी अपने लक्ष्य को खोज लेता है।
इससे दुश्मन बच नहीं सकता है।
बालाकोट एयरस्ट्राइक में हुआ था इस्तेमाल:
आपको बता दें कि फरवरी में पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला किया था।
इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे।
इसके बाद भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई की थी और पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हमला किया था।
बालाकोट एयरस्ट्राइक में भारतीय वायुसेना ने स्पाइस 2000 बमों का इस्तेमाल किया था।
इसमें काफी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की खबर आई थी।